स्टेलर जीवन सोसाइटी के गेट पर कैब ड्राइवर को दौड़ा-दौड़ाकर लात-घूसों से पीटा, खड़े होकर देखते रहे सिक्योरिटी वाले, Video

ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में स्टेलर जीवन सोसाइटी के गेट पर रविवार को हुई मारपीट की घटना से लोग सन्न रह गए. एक शख्स ने कैब ड्राइवर को बेरहमी से पीटा. उसने ड्राइवर को लात-घूंसे से पीटा. इतना ही नहीं उसे पटक-पटककर मारा.

Advertisement
स्टेलर जीवन सोसाइटी के बाहर कैब ड्राइवर की पिटाई. स्टेलर जीवन सोसाइटी के बाहर कैब ड्राइवर की पिटाई.

अरुण त्यागी

  • ग्रेटर नोएडा,
  • 24 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:03 PM IST

ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में रविवार को लोग उस वक्त सन्न रह गए, जब उन्होंने सड़क पर फिल्मी स्टाइल में हो रही मारपीट देखी. स्टेलर जीवन सोसाइटी के गेट पर एक युवक कैब ड्राइवर को बेरहमी से पीट रहा था. घड़ी की सेकंड वाली सुई की रफ्तार से वो बेबस कैब ड्राइवर को लात-घूंसे मार रहा था. 

युवक की बेरहमी यहीं थमती तो क्या कम था. वो कैब ड्राइवर को पटक-पटककर मार रहा था. ड्राइवर भी अपने बचाव में उसे पीट रहा था. दोनों के बीच हुई इस मारपीट का खौफ कुछ ऐसा था कि काफी हिम्मत जुटाने के बाद कुछ लोग बचाने के लिए आए. ढिशुम-ढिशुम वाली ये घटना वहां मौजूद एक शख्स ने अपने कैमरे में कैद कर ली. इसके बाद जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, पुलिस एक्शन में आई और मौके पर पहुंची. हालांकि, तब तक मामला शांत हो चुका था.

Advertisement

देखिए वीडियो...

बताया जा रहा है कि सोसाइटी के गेट पर ये मारपीट कैब ड्राइवर मनोज और पुनीत के बीच हुई. पुनीत सोसाइटी में अपने रिश्तेदार से मिलने आया था. तभी गेट पर दोनों के बीच नोकझोंक हो गई, जो कि इतनी बढ़ गई कि हाथापाई हो गई. इसमें कैब ड्राइवर को बुरी तरह पीटा गया.

पुलिस ने बताया कि पटवारी गांव निवासी मनोज कुमार और झज्जर हरियाणा निवासी पुनीत के बीच गेट पर गाड़ी आमने-सामने आने पर मारपीट हो गई थी. पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों को पुलिस चौकी लाया गया. यहां दोनों पक्षों ने गलती मानते हुए कार्रवाई से इनकार किया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement