सड़क किनारे डंपर से टकराई वैष्णो देवी जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस, VIDEO देख दहल जाएंगे

यूपी के बुलंदशहर से वैष्णो देवी जा रही जिस मनी बस का हरियाणा के अम्बाला में एक्सीडेंट हुआ था, उसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह मिनी बस सड़क किनारे खड़े डंपर से टकरा गई थी.

Advertisement
वैष्णो देवी जा रही बस श्रद्धालुओं से टकराई वैष्णो देवी जा रही बस श्रद्धालुओं से टकराई

मुकुल शर्मा

  • बुलंदशहर,
  • 26 मई 2024,
  • अपडेटेड 1:53 PM IST

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से वैष्णो देवी जा रही ट्रेवलर बस का बीती 24 मई को हरियाणा के अम्बाला में एक्सीडेंट हुआ था, जिसमें सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी, जबकि कई घायल हो गए थे. अब इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि फुल स्पीड से जा रही ट्रेवलर बस खड़े डम्पर में टकरा गई. 

Advertisement

यह हादसा रात में एक बजकर 27 मिनट पर दिल्ली-जम्मू नेशनल हाईवे पर मोहना गांव में हुआ था, जिसमें ट्रेवलर सवार बच्ची समेत एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हुई थी. और 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ ने सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त किया था. अब इस घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है.  

वैष्णो देवी जा रहे श्रद्धालुओं की मिनी बस को ट्रक ने रौंदा, एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत

जानकारी के मुताबिक, मिनी बस में बैठे लोग माता वैष्णो देवी दर्शन के लिए जा रहे थे. रास्ते में श्रृद्धालुओं से भरी बस और ट्रक के बीच टक्कर हो गई और मिनी बस चकनाचूर हो गई. बस में सफर करने वाली एक यात्री ने बताया था कि ड्राइवर ने शराब पी रखी थी. हादसा होने के बाद ड्राइवर सबसे पहले निकलकर भाग गया. बस के अंदर 30 से 35 लोग थे और वैष्णो देवी जा रहे थे. हम लोगों की आंख लग गई, पता नहीं चला कि हादसा कैसे हुआ.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement