बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्रा के नाती को टीचर ने बुरी तरह पीटा, FIR दर्ज

बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्रा (Satish Chandra Mishra) के नाती को स्कूल टीचर ने बुरी तरह पीटा. प्रिंसिपल से शिकायत करने के बावजूद टीचर पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसके बाद सतीश मिश्रा के दामाद परेश मिश्रा (Paresh Mishra) ने गौतमपल्ली थाने में महिला टीचर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई.

Advertisement
सतीश मिश्रा के नाती को टीचर ने पीटा. सतीश मिश्रा के नाती को टीचर ने पीटा.

संतोष शर्मा

  • लखनऊ,
  • 27 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 11:30 PM IST

यूपी में टीचर्स की बर्बरता के मामले थम नहीं रहे हैं. ताजा मामला सूबे की राजधानी लखनऊ से है. यहां बसपा नेता और वरिष्ठ अधिवक्ता सतीश चंद्र मिश्रा (Satish Chandra Mishra) के नाती को स्कूल टीचर ने बुरी तरह पीटा. हैरानी वाली बात ये है कि प्रिंसिपल से शिकायत करने के बावजूद टीचर पर कोई कार्रवाई नहीं की गई.

इसके बाद सतीश मिश्रा के दामाद और हाईकोर्ट अधिवक्ता परेश मिश्रा (Paresh Mishra) ने गौतमपल्ली थाने में महिला टीचर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. परेश मिश्रा का कहना है कि कक्षा 5 में पढ़ने वाले उनके बेटे को टीचर संगीता सहाय ने बुरी तरह पीटा.

Advertisement

पहाड़ा न याद करने पर मुजफ्फरनगर में छात्र की पिटाई

इससे पहले यूपी के मुजफ्फरनगर से स्कूल में बच्चे की पिटाई का वीडियो सामने आया था. इस घटना को लेकर लोगों में आक्रोश था. साथ ही मामले को लेकर सियासी घमासान भी मचा था. पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपी टीचर के खिलाफ कार्रवाई की थी. 

यह मामला मुजफ्फरनगर में मंसूरपुर थाना क्षेत्र के खुब्बापुर गांव का था. यहां प्राइवेट स्कूल की टीचर तृप्ता त्यागी एक बच्चे को अन्य बच्चों से पिटवा रही थी. बच्चे की गलती बस इतनी थी कि उसने पहाड़ा नहीं याद किया था. इसी बात पर टीचर को इतना गुस्सा आया कि बच्चे को बुरी तरह पिटवाया.

ब्लैक बोर्ड पर धार्मिक नारा पर कठुआ में छात्र की पिटाई

इस घटना के कुछ दिन बाद जम्मू संभाग के कठुआ जिले में 10वीं कक्षा के एक छात्र की पिटाई का मामला सामने आया था. आरोप था कि ब्लैक बोर्ड पर धार्मिक नारा लिख देने की वजह से टीचर ने छात्र को जमकर पीटा. हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. इस मामले में आरोपी टीचर और प्रिंसिपल के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की थी. 

Advertisement

ये घटना जिले की बनी तहसील के गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल की थी. आरोप था कि क्लासरूम के ब्लैक बोर्ड पर 'जय श्री राम' लिखने पर टीचर ने छात्र को बेरहमी से पीटा. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने आरोपी मुस्लिम टीचर और प्रिंसिपल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी.

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement