मुख्य चुनाव आयुक्त से मिलीं बसपा प्रमुख मायावती, निष्पक्ष चुनाव की मांग उठाई

बैठक के दौरान मायावती ने चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता, पारदर्शिता और स्वतंत्रता को सुनिश्चित करने से जुड़े कई महत्वपूर्ण बिंदुओं को उठाया. यह मुलाकात बसपा की उस सतत मुहिम का हिस्सा थी जिसके तहत पार्टी यह सुनिश्चित करना चाहती है कि देश में हर स्तर पर चुनाव निष्पक्ष व स्वतंत्र रूप से संपन्न हों.

Advertisement
बसपा प्रमुख मायावती ने चुनाव आयुक्त से मुलाकात की बसपा प्रमुख मायावती ने चुनाव आयुक्त से मुलाकात की

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 06 मई 2025,
  • अपडेटेड 5:43 PM IST

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मंगलवार को भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात की. यह मुलाकात आगामी चुनावों की तैयारी और लोकतांत्रिक प्रक्रिया से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा के लिए की गई.

बैठक के दौरान मायावती ने चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता, पारदर्शिता और स्वतंत्रता को सुनिश्चित करने से जुड़े कई महत्वपूर्ण बिंदुओं को उठाया. यह मुलाकात बसपा की उस सतत मुहिम का हिस्सा थी जिसके तहत पार्टी यह सुनिश्चित करना चाहती है कि देश में हर स्तर पर चुनाव निष्पक्ष व स्वतंत्र रूप से संपन्न हों.

Advertisement

इस प्रतिनिधिमंडल में बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा और पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्रीधर भी शामिल थे. श्रीधर ने बैठक के दौरान पार्टी की आधिकारिक दस्तावेजी आपत्तियां और सुझाव प्रस्तुत करने में अहम भूमिका निभाई.

जानकारी के मुताबिक बसपा ने चुनाव आयोग के समक्ष यह मांग रखी कि चुनाव प्रक्रिया की पवित्रता बनी रहे, वंचित और हाशिए पर खड़े समुदायों के अधिकारों की रक्षा हो, और सभी राजनीतिक दलों को बराबरी का मौका मिले. बैठक सकारात्मक माहौल में संपन्न हुई और मुख्य चुनाव आयुक्त ने बसपा द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया.

यह मुलाकात न सिर्फ लोकतंत्र की मजबूती की दिशा में एक अहम कदम है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि बहुजन समाज पार्टी देश की चुनावी प्रणाली की निष्पक्षता बनाए रखने को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement