हाथरस: दहेज में कार मांगने पर दो बहनों ने लौटा दी बारात, जमकर मारपीट

उत्तर प्रदेश के हाथरस में दहेज में कार की मांग पर दो बहनों ने अपनी शादी तोड़ दी और बारात लौटा दी. समदपुर गांव में शादी से पहले दूल्हे के पिता की मांग पर विवाद हुआ, जिससे मारपीट हो गई. आक्रोशित होकर दोनों बहनों ने शादी से इनकार कर दिया. मामला थाने पहुंचा, लेकिन सुलह नहीं हो सकी.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

राजेश सिंघल

  • हाथरस,
  • 16 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 9:09 PM IST

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में दहेज की मांग पर दो बहनों ने अपनी शादी तोड़ दी और बारात लौटा दी. मामला सादाबाद थाना क्षेत्र के समदपुर गांव का है, जहां एक ही मंडप में दो सगी बहनों की शादी होनी थी. बारात मुरसान थाना क्षेत्र के ताजपुर गांव से आई थी. बारातियों का स्वागत हो चुका था, चढ़त की रस्म और भोजन आदि की सारी तैयारियां पूरी हो गई थीं.

Advertisement

पिता ने दहेज में कार की मांग कर दी
लेकिन जैसे ही मंडप की रस्म शुरू होने वाली थी, दूल्हे के पिता ने दहेज में कार की मांग कर दी. इस पर दोनों पक्षों में बहस शुरू हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि दूल्हे के भाई ने दुल्हन के भाई को धक्का मार दिया, जिससे उसका सिर फट गया. इसके बाद दोनों परिवारों के बीच जमकर मारपीट हुई.

दहेज की मांग और हिंसा से आक्रोशित होकर दोनों बहनों ने शादी करने से साफ इनकार कर दिया और बारात को लौटा दिया. मामला थाने तक पहुंचा, लेकिन कोई समझौता नहीं हो सका. अंततः दोनों दूल्हों को बिना शादी के ही वापस लौटना पड़ा.

गौरतलब है कि भारत में दहेज को रोकने के लिए 'दहेज निषेध अधिनियम, 1961 (Dowry Prohibition Act, 1961)' लागू है. इसके तहत दहेज लेना, देना, मांगना या उस पर किसी भी प्रकार की सहमति देना अपराध है.

Advertisement

विवाह से पहले, विवाह के समय या विवाह के बाद दिए गए किसी भी प्रकार की संपत्ति, नकदी, गहने, गाड़ी, उपहार आदि यदि एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष से मांगे जाते हैं तो वह दहेज माना जाता है.

दहेज मांगना अपराध है:

यदि कोई व्यक्ति प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से दहेज की मांग करता है, तो यह दंडनीय अपराध है.

क्या है सजा?
5 साल तक की जेल और कम से कम ₹15,000 का जुर्माना या जितनी भी दहेज की रकम हो, उतना जुर्माना — जो भी ज्यादा हो.

498A IPC (भारतीय दंड संहिता की धारा 498A):

यदि पति या उसके परिवार वाले पत्नी को दहेज के लिए प्रताड़ित करते हैं, तो उन्हें कठोर कारावास (3 साल तक) और जुर्माने का सामना करना पड़ सकता है.

धारा 304B IPC – दहेज मृत्यु:
यदि विवाह के 7 साल के अंदर महिला की अस्वाभाविक मृत्यु होती है और उसके पीछे दहेज का कारण है, तो यह दहेज हत्या मानी जाती है. इसकी सजा 7 साल से लेकर आजीवन कारावास तक हो सकती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement