'ICU में पड़े हैं सपा-बसपा और कांग्रेस, तीनों दल को जनता ऑक्सीजन देने को तैयार नहीं', बोले-डिप्टी CM केशव मौर्य

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य रविवार को बांदा पहुंचे. यहां उन्होंने बूथ अध्यक्षों को संबोधित किया. उन्होंने कहा भाजपा देश की सबसे बड़ी पार्टी है. देश में इसके मुकाबले कोई नहीं है. बल्कि पूरी दुनिया में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी है, जो आपने बनाया है. 2024 का लोकसभा चुनाव आम और साधारण चुनाव नहीं है. आजादी के बाद आजतक के चुनाव में सबसे बड़ा चुनाव है.

Advertisement
keshav prasad maurya keshav prasad maurya

सिद्धार्थ गुप्ता

  • बांदा,
  • 28 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 7:12 PM IST

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य रविवार को बांदा पहुंचे. यहां उन्होंने बूथ अध्यक्षों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. उन्होंने मंच से संबोधित करते कहा कि कल कौन बूथ अध्यक्ष CM बन जाए, यह किसी को नहीं पता. यह सिर्फ भाजपा में ही सम्भव है. 

Advertisement

उन्होंने कहा 20 मई को प्रत्याशी को संसद नहीं बनाना है, बल्कि देश के सबसे ताकतवर नेता को पीएम बनाना है. भाजपा देश की सबसे बड़ी पार्टी है. देश में इसके मुकाबले कोई नहीं है. बल्कि पूरी दुनिया में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी है, जो आपने बनाया है. 2024 का लोकसभा चुनाव आम और साधारण चुनाव नहीं है. आजादी के बाद आजतक के चुनाव में सबसे बड़ा चुनाव है. 

ये भी पढ़ें- 'चाहे जीजा आएं या दीदी, अमेठी में कमल ही खिलेगा', रॉबर्ट वाड्रा के दावे पर केशव प्रसाद मौर्य का पलटवार

'हमारा देश 100 साल आगे जाएगा'

हम चुनाव जीतेंगे, तो हमारा देश 100 साल आगे जाएगा. 2014 से पहले का दिन याद कीजिए, कुछ नहीं था सिवाय लूट के अलावा. अब पीएम मोदी हैं, वो न खाएंगे और न खाने देंगे. अभी भ्रष्टाचार मुक्त भारत का निर्माण हो रहा है. 52 करोड़ लोगों के बैंक खाते खोले गए और 34 लाख करोड़ रुपये लोगों के खाते में भेजे गए. सपा-बसपा का फार्मुला था 100 में से 85 हमारा बाकी 15 में सभी का. 

Advertisement

'मोदी के नेतृत्व में 3 करोड़ नए आवास बनाए जाएंगे'

डिप्टी सीएम ने आगे कहा, पीएम मोदी का भाषण आप सब सुनते हैं न. पूरी पिक्चर अभी बाकी है. 4 जून 4 बजे 400 पार. मोदी तीसरी बार जीतने के बाद पिक्चर दिखाएंगे. सरकार का तीसरा कार्यकाल शुरू होते ही 70 साल के बुजुर्गों का 10 लाख रुपये का फ्री इलाज किया जाएगा. तीसरी बार शपथ लेने के बाद मोदी के नेतृत्व में 3 करोड़ नए आवास बनाए जाएंगे. 

'ICU में पड़े हैं सपा-बसपा के लोग'

अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि सपा कहते हैं हम जीतेंगे. मैं क्षेत्र में गया, तो पता चला कि साइकिल पंचर है. सपा-बसपा और कांग्रेस भ्रष्टाचार लोगों की पार्टी है. गुंडों की पार्टी है. माता-बहने-बुजुर्गों और युवाओं की पार्टी भाजपा है. सपा-बसपा के लोग ICU में पड़े हैं. ऐसी बटन दबाइए कि उन्हें ऑक्सीजन न मिलने पाए. 

'80 की 80 लोकसभा सीटें पर भाजपा गठबंधन की जीत'

डिप्टी सीएम ने आगे कहा यूपी की 80 की 80 लोकसभा सीटें भाजपा गठबंधन जीत रही है. देश में जो 400 पार का नारा है, उसके हिसाब से दो चरण में हुए चुनाव में हमारे लक्ष्य से 15% आगे हैं. सपा-बसपा और कांग्रेस की हालत खराब है. यूपी की राजनीति में तीनों दल ICU में पड़े हुए हैं. जनता उन्हें ऑक्सीजन देने को तैयार नहीं हैं. आप मेहनत करो, आपके इस गर्मी में परिणाम जरूर मिलेंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement