समाजवादी पार्टी (सपा) की सांसद डिंपल यादव पर मौलाना साजिद रशीदी की अभद्र टिप्पणी को लेकर बीजेपी काफी एक्टिव दिखाई पड़ रही है. मामले में यूपी बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष और एमएलसी सुभाष यदुवंश ने लखनऊ में कई जगह पोस्टर लगवाए हैं. इन पोस्टरों में सपा और अखिलेश यादव पर निशाना साधा गया है. इससे पहले प्रदेश सरकार की मंत्री बेबी रानी मौर्य ने मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी.
सुभाष यदुवंश द्वारा लगवाए गए पोस्टर में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश पर हमला बोलते हुए लिखा गया कि 'पत्नी के अपमान पर चुप रहने वाले प्रदेश की बहन-बेटियों की सुरक्षा क्या करेंगे.' इसमें आगे लिखा है कि 'धिक्कार है अखिलेश जी.'
बीजेपी एमएलसी सुभाष यदुवंश ने कहा कि सांसद डिंपल यादव के अपमान पर अखिलेश यादव का चुप रहना भारतीय राजनीति की सबसे शर्मनाक चुप्पी है. अखिलेश यादव और सपाइयों को प्रदेश की जनता कभी माफ नहीं करेगी. उन्हें खुलकर विरोध करना चाहिए, वोट बैंक के लिए चुप्पी नहीं साधनी चाहिए.
आपको बता दें कि डिंपल यादव पर विवादित बयान देने वाले मौलाना साजिद रशीदी बुरी तरह घिर गए हैं. लखनऊ पुलिस में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. सपाई मौलाना की टिप्पणी से बेहद खफा हैं. जगह-जगह इसको लेकर प्रदर्शन हो रहे हैं. साथ ही बीजेपी और एनडीए के अन्य घटक दलों के नेताओं ने संसद परिसर में इसको लेकर विरोध प्रदर्शन किया था.
यह भी पढ़ें: डिंपल यादव के 'अपमान' पर बीजेपी की फिक्र अपनी जगह, अखिलेश यादव और सपा चुप क्यों हैं?
वहीं, मौलाना रशीदी का कहना है कि समाजवादी पार्टी के सांसद डिंपल यादव पर उन्होंने कोई अमर्यादित बयान नहीं दिया है. वो मुसलमान हैं, इसकी वजह से उनके खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं. रशीदी ने कहा है कि उन्हें पता चला है कि उनके खिलाफ एफआईआर हो गई है. लेकिन मैंने ऐसा क्या कह दिया है कि मेरे खिलाफ ऐसी कार्रवाई हो रही है. ऐसा क्या कर दिया है, जो मेरे खिलाफ संसद में प्रदर्शन हो रहे हैं. सारे सांसद मेरे खिलाफ एकजुट हो गए हैं.
यह भी पढ़ें: दिल्ली: सपा सांसदों की बढ़ी मुश्किलें? संसद मस्जिद दौरा मामले में CM रेखा गुप्ता ने दिए जांच के आदेश
मालूम हो कि बीते दिनों दिल्ली के संसद मार्ग स्थित एक मस्जिद में सपा नेताओं की कथित तौर पर एक बैठक हुई थी. मस्जिद में हुई इस बैठक में अखिलेश, डिंपल यादव और इकरा हसन समेत कई सांसद मौजूद थे. मस्जिद में हुई इसी बैठक को लेकर मौलाना साजिद रशीदी ने डिंपल यादव पर विवादित बयान दिया था.
कुमार अभिषेक