'अगर मैंने मुख्यमंत्री से शिकायत कर दी तो...', सिद्धार्थनगर में सामूहिक विवाह में खराब क्वालिटी का सामान देने पर भड़के BJP सांसद जगदम्बिका पाल

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में खराब क्वालिटी का सामान देने की शिकायत मिलते ही बीजेपी सांसद जगदम्बिका पाल ने समाज कल्याण अधिकारी को बुलाया और सबके सामने फटकार लगाई. पाल ने कहा कि 'पिछले विवाह समारोह में भी तुमने खराब क्वालिटी का सामान दिया था. इस बार भी खराब क्वालिटी का सामान दिए.'

Advertisement
अधिकारी को फटकार लगाते जगदम्बिका पाल अधिकारी को फटकार लगाते जगदम्बिका पाल

aajtak.in

  • सिद्धार्थनगर ,
  • 29 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:45 AM IST

यूपी के सिद्धार्थनगर जिले के बीएसए ग्राउंड में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया, जहां 412 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डुमरियागंज से बीजेपी के सांसद जगदम्बिका पाल सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे. कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद जब सांसद अपने वाहन की तरफ जा रहे थे तभी किसी ने वर-वधू को उपहार स्वरूप दिए जाने वाले 20 हजार रुपये के समान की गुणवत्ता खराब होने की शिकायत कर दी. 

Advertisement

फिर क्या सांसद जगदम्बिका पाल ने फौरन समाज कल्याण अधिकारी को बुलाया और सबके सामने फटकार लगाई. पाल ने कहा कि 'पिछले विवाह समारोह में भी तुमने खराब क्वालिटी का सामान दिया था. इस बार भी खराब क्वालिटी का सामान दिए. अगर मैंने मुख्यमंत्री से शिकायत कर दी तो जांच बैठ जाएगी. तब तुम्हे समझ आएगी क्या.'

बीजेपी सांसद के तेवर देख समाज कल्याण अधिकारी अपनी सफाई देते नजर आए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. वीडियो के वायरल होने के बाद जब इस मामले को लेकर समाज कल्याण अधिकारी डॉक्टर राहुल गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अधिकारियों की समिति सामान का क्वालिटी चेक करती है. जेम पोर्टल से इसकी खरीद की गई है. क्वालिटी बिल्कुल ठीक है. 

"गुणवत्ता में कोई कमी नहीं है"

Advertisement

इस पूरे मामले में समाज कल्याण अधिकारी डॉक्टर राहुल गुप्ता ने कहा-  गुणवत्ता (क्वालिटी) की पूरी कमेटी द्वारा जांच की गई है. गुणवत्ता में कोई कमी नही है. जेम पोर्टल से जो भी सामग्री क्रय की गई है. कमेटी ने उसकी पूरी जांच की है. जांच के बाद ही सामग्री दी गई है. 

---- समाप्त ----
(सिद्धार्थनगर से अनिल तिवारी की रिपोर्ट)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement