उत्तर प्रदेश में दलितों के बीच अपनी पैठ मजबूत करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपना मास्टर प्लान तैयार कर लिया है. इस प्लान के तहत अब पार्टी दलित बस्तियों में तक पहुंचने के लिए बीजेपी विशेष अभियान चलाएगी.
इस अभियान की शरुआत आज ही पूरे प्रदेश में की जाएगी. इसके तहत प्रदेश की दलित बस्तियों में जाकर पार्टी फीडबैक भी जुटाएगी और नेता केंद्रीय योजनाओं से अनुसूचित जाति को मिल रहे लाभ की जानकारी लोगों को देंगे.
फिलहाल बस्ती संपर्क एवं संवाद अभियान अभी 2 अक्टूबर तक है. लेकिन इसे दिसंबर तक चलाने पर सहमति बन गई है. इसके तहत ही सांसद, विधायक और जनप्रतिनिधियों की सूची तैयार हो रही है. अभियान के तहत केंद्र और प्रदेश सरकार के मंत्री भी दलित बस्तियों में जाएंगे. बता दें कि लखनऊ में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने भी संघ की बैठक में दलित बस्तियों पर फोकस का मंत्र दिया है.
वंचित वर्ग के बीच कर रहे काम
यूपी बीजेपी की अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष रामचंद्र कन्नौजिया (Ramchandra Kannaujiya) बताया,'हम वंचित वर्ग के बीच काम करते रहे हैं. लेकिन इस बार और सघनता से इसको करने की योजना है. दरअसल योजनाओं का लाभ सबसे ज्यादा वंचित वर्ग को ही मिला है. उनके बीच जा कर उनको ये बताना और उनके दुख दर्द में शामिल होना बिल्कुल ठीक है.'
विपक्ष के पास ना नीति ना नीयत
कन्नौजिया ने आगे कहा कि आज जैसे मोदी सरकार और खुद प्रधानमंत्री इन वर्गों के लिए काम कर रहे हैं वैसे कोई नहीं. जबकि विपक्ष के पास न नीति है न नीयत. आज से इस अभियान की शुरुआत यूपी में हो रही है. 2 अक्टूबर तक इसे चलाने का कार्यक्रम है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक इस अभियान को दिसंबर तक चलाने पर सहमति बन गयी है.'
शिल्पी सेन