उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक बार फिर मजदूरों की जान सस्ती साबित हुई है. बरकातपुर स्थित उत्तम शुगर मिल के ईटीपी प्लांट में सफाई के दौरान हुए हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई और एक मजदूर गंभीर रूप से घायल है. यह घटना नांगल थाना क्षेत्र में सुबह उस समय हुई जब मजदूर प्लांट की सफाई कर रहे थे.
टैंक में गिरने से गांव तिशोत्रा निवासी 40 वर्षीय कपिल देव, कबूलपुर निवासी 45 वर्षीय मुनेश्वर (जो सुपरवाइजर भी थे) और लालपुर निवासी 49 वर्षीय सौपाल की मौत हो गई. एक अन्य मजदूर प्रभात की हालत नाजुक बनी हुई है और उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ईटीपी प्लांट में सफाई के दौरान तीन मजदूरों की मौत
स्थानीय लोगों और मृतकों के परिजनों का कहना है कि यह हादसा नहीं, बल्कि फैक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही का नतीजा है. आरोप है कि मजदूरों को बिना किसी सेफ्टी किट और सुरक्षा प्रोटोकॉल के टैंक में उतार दिया गया. सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या मौके पर कोई इमरजेंसी व्यवस्था थी या रेस्क्यू टीम मौजूद थी.
एक मजदूर की हालत नाजुक, अस्पताल में भर्ती
हादसे के बाद मिल प्रशासन पूरी तरह से चुप है. न कोई आधिकारिक बयान आया है और न ही कोई जवाबदेही तय हुई है. वहीं, श्रम विभाग और प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं. क्या मिल में समय-समय पर सेफ्टी ऑडिट हुआ था और क्या मजदूरों को जरूरी ट्रेनिंग दी गई थी? इस हादसे ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है. परिजन बिलख रहे हैं और इंसाफ की मांग कर रहे हैं.
ऋतिक राजपूत