घर के पास से बच्चे को उठा ले गया गुलदार... हमला कर ले ली मासूम की जान, परिजनों में मचा कोहराम

यूपी के बिजनौर में दुखद घटना सामने आई है. यहां एक बार फिर गुलदार का आतंक देखने को मिला है. एक आठ साल का बच्चा दुकान से सामान लेने निकला था, इसी दौरान उसके घर के पास से उसे गुलदार उठा ले गया और हमला कर दिया. इससे बच्चे की मौत हो गई. बच्चे के परिजनों में इस घटना के बाद कोहराम मचा हुआ है.

Advertisement
मासूम बच्चे को उठा ले गया गुलदार. (File Photo: ITG) मासूम बच्चे को उठा ले गया गुलदार. (File Photo: ITG)

ऋतिक राजपूत

  • बिजनौर,
  • 03 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 5:15 PM IST

यूपी में बिजनौर जिले के मंडावली थाना इलाके के रामदासवाली गांव में एक दर्दनाक घटना सामने् आई है. यहां गुलदार एक बच्चे को उठा ले गया और उस पर हमला कर दिया. इससे बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. इस घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश और भय का माहौल है.

जानकारी के अनुसार, मृतक बच्चे का नाम कनिष्क था. वह घर के पास स्थित दुकान से सामान लेकर लौट रहा था. घर से महज कुछ ही दूरी पर अचानक गुलदार ने उस पर झपट्टा मार दिया. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जंगली जानवर बच्चे को लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर खींच ले गया. शोर-शराबा सुनकर आसपास के ग्रामीण और परिजन दौड़े. लोगों की भीड़ और शोर सुनते ही गुलदार बच्चे को छोड़कर जंगल की ओर भाग निकला.

Advertisement

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में घास काट रही महिला पर गुलदार का हमला, गंभीर रूप से घायल, गांव में दहशत

गंभीर रूप से घायल बच्चे को ग्रामीण तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. मृतक बच्चा कक्षा चार का छात्र था. वह अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था. परिवार मजदूरी कर जीवनयापन कर रहा था. इस दर्दनाक घटना से घर में कोहराम मचा हुआ है. मां और पिता सदमे में हैं. बिजनौर में गुलदार के हमलों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब तक कई लोग शिकार होकर जान गंवा चुके हैं, दर्जनों लोग घायल हो चुके हैं.

वन विभाग लगातार ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील कर रहा है. विभाग की ओर से सलाह दी गई है कि लोग अकेले खेतों या जंगल की ओर न जाएं, बच्चों को खुले में न छोड़ें. काम करते समय शोर करते रहें और मुखौटे का इस्तेमाल करें, ताकि जानवर भ्रमित हो सके. जंगल में पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की कार्रवाई भी जारी है. ग्रामीणों ने प्रशासन और वन विभाग से मांग की है कि गुलदार को जल्द से जल्द पकड़ा जाए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement