बरेली: महिला चालक ने ब्रेक की जगह दबा दिया एक्सीलेटर, कांच की दीवार तोड़ते हुए होटल के अंदर जा घुसी कार, वीडियो वायरल

मामला बरेली के रमाडा होटल का है, जहां एक कार बेकाबू होकर कांच की दीवार तोड़ते हुए रिसेप्शन एरिया तक पहुंच गई. इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement
बरेली में बेकाबू कार होटल के अंदर जा घुसी (Photo- ITG) बरेली में बेकाबू कार होटल के अंदर जा घुसी (Photo- ITG)

कृष्ण गोपाल राज

  • बरेली ,
  • 29 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 7:51 PM IST

यूपी के बरेली स्थित एक नामी होटल में एक कार दरवाजा तोड़ते हुए अंदर घुस गई. गनीमत रही कि इस हादसे में मौके पर मौजूद लोग बाल-बाल बच गए. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें लोग जान बचाकर भागते नजर आ रहे हैं. 

पूरा मामला थाना बारादरी के गांधी उद्यान के पास स्थित रमाडा होटल का है, जहां एक कार बेकाबू होकर कांच की दीवार तोड़ते हुए अंदर घुस गई. कार रिसेप्शन एरिया तक पहुंच गई थी जिससे अफरा-तफरी मच गई. देखें वीडियो- 

Advertisement

बताया जा रहा है कार को एक महिला अधिवक्ता चला रही थी. वह रात को डिनर करने के लिए होटल आई हुई थी. लेकिन उससे गलती से ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दब गया. ऐसे में कार बेकाबू होकर होटल में जा घुसी. पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. 

जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. लेकिन, दोनों पक्षों के बीच समझौता होने के चलते पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया. होटल के मालिक सौरभ मल्होत्रा ने इस घटना को इत्तेफाक बताया और कहा कि यह घटना गलती से हुई है, जानबूझकर नहीं की गई है. फिलहाल, सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. साथ ही किसने इसे वायरल किया, इसकी जांच की जा रही है. 

वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस प्रकार से एक सफेद रंग की कार तेजी से बैक होते हुए कांच की दीवार को तोड़ते हुए होटल के अंदर जा घुसती है. गनीमत रही की वहां मौजूद लोग बाल-बाल बच गए. महिला कार चालक भी सुरक्षित है. होटल से कार को बाहर निकालते समय हादसा हुआ. बैक गियर में कार कांच की दीवार तोड़ते हुए रिसेप्शन एरिया में पहुंच गई थी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement