बरेली: छात्रा से छेड़खानी करने वाले आरोपी का 36 घंटे के अंदर हाफ एनकाउंटर, पैर में लगी गोली

उत्तर प्रदेश के बरेली में स्कूल जा रही छात्रा के साथ छेड़खानी वाले आरोपी युवक को पुलिस ने हाफ एनकाउंटर करके गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान मुसब्बिर के रूप में हुई है, जो मठ कमल नयनपुर का रहने वाला है.

Advertisement
छात्रा से छेड़खानी करने वाला आरोपी एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार छात्रा से छेड़खानी करने वाला आरोपी एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार

कृष्ण गोपाल राज

  • बरेली,
  • 24 जून 2025,
  • अपडेटेड 11:57 AM IST

उत्तर प्रदेश के बरेली में स्कूल जा रही छात्रा के साथ छेड़खानी वाले आरोपी युवक को पुलिस ने हाफ एनकाउंटर करके गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान मुसब्बिर के रूप में हुई है, जो मठ कमल नयनपुर का रहने वाला है और दूध बेचने का काम करता है. पुलिस टीम बनाकर आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पहुंची लेकिन उसने पुलिस पर ही हमला कर दिया. जवाबी कार्रवाई में मुठभेड़ में उसके दाहिने पैर में गोली लगी है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

कोचिंग से पढ़कर घर लौटते समय हुई थी घटना

बताया जा रहा है घटना इज्जतनगर थाना क्षेत्र के गांधीनगर फेस-2 की है. नाबालिग लड़की कुछ दिन पहले कोचिंग पढ़कर घर लौट रही थी. तभी उसके साथ बाइक सवार युवक ने छेड़खानी की. छात्रा स्कूल ड्रेस में थी और जैसे ही वह गद्दे वाली गली में पहुंची. पीछे से आए आरोपी ने पहले बाइक मोड़ी. फिर अश्लील हरकत करते हुए अभद्र टिप्पणी की और फरार हो गया. गली में एक घर के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. 

यह भी पढ़ें: 'तेरा नाती मिलेगा तो एनकाउंटर कर दूंगा...', गिड़गिड़ाती बुजुर्ग महिला से बोला जौनपुर का धमकीबाज दारोगा, SP ने लिया एक्शन

स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने संभाली थी कमान

यह पूरा मामला जब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के संज्ञान में आया तो उन्होंने तत्काल इज्जतनगर थाना पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप एसओजी की संयुक्त टीमें बना दीं. तीन टीमों को आरोपी की तलाश में लगाया गया. सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने आरोपी की पहचान मुसब्बिर के रूप में की. टीम ने कई जगह आरोपी की तलाश की. इसी बीच जानकारी मिली की आरोपी इज्जतनगर के मठ कमल नयनपुर में रहता है और पेशे से दूध विक्रेता है. पुलिस टीम जब आरोपी की तलाश करते हुए कर्मचारी नगर चौकी क्षेत्र स्थित कश्मीरी कोठी के पीछे एक बाग में पहुंची, तो मुसब्बिर वहां मौजूद मिला.

Advertisement

बताया जा रहा है पुलिस टीम ने आरोपी को सरेंडर करने के लिए कहा लेकिन वह नहीं माना. पुलिस को देखकर आरोपी ने भागने की कोशिश की और खुद को बचाने के लिए फायरिंग कर दी. जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई, जो आरोपी के दाहिने पैर में लगी. इसके बाद उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया. इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर क्षेत्राधिकारी तृतीय पंकज श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंचे. फिलहाल घायल आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement