'मुस्लिमों को ताकत दिखानी है, चाहे पुलिसवालों की हत्या करनी पड़ी...', बरेली पुलिस की FIR में तौकीर रजा की साजिशों का खुलासा

बरेली में जुमे के दिन हुई हिंसा के बाद पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा को मुख्य आरोपी बनाया है. पुलिस की एफआईआर के अनुसार, तौकीर रजा की अपील पर भीड़ जमा हुई, जिसने हिंसक रूप ले लिया. एफआईआर में बताया गया है कि भीड़ "गुस्ताख नबी की एक सजा, सर तन से जुदा" जैसे भड़काऊ नारे लगा रही थी.

Advertisement
बरेली में तौकीर रजा के इशारे पर हिंसक हुई थी भीड़ (Photo- ITG) बरेली में तौकीर रजा के इशारे पर हिंसक हुई थी भीड़ (Photo- ITG)

अरविंद ओझा

  • बरेली ,
  • 29 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:30 AM IST

उत्तर प्रदेश के बरेली में जुमे के दिन हुए बवाल के बाद पुलिस का एक्शन जारी है. एफआईआर में इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा को आरोपी नंबर वन बनाया गया है. इसके मुताबिक, तौकीर रजा की वजह से हिंसा भड़की थी. उन्हीं की कॉल पर भीड़ जमा हुई, नारेबाजी और तोड़फोड़ की, जिसके बाद लाठीचार्ज करना पड़ा. तौकीर रजा और उनके सहयोगी नदीम समेत अन्य पदाधिकारियों ने सोच-समझ कर पहले से प्लान बनाकर साजिश के तहत जानबूझकर वारदात को अंजाम दिलवाया. 

Advertisement

पुलिस की एफआईआर में खुलासा

बरेली पुलिस की एफआईआर के मुताबिक, हिंसक भीड़ कह रही थी कि तौकीर रजा ने कहा है कि आज शहर का माहौल बिगाड़ना है, चाहे इसमें पुलिस वालों की हत्या भी करनी पड़ी, मुस्लिमों को अपनी ताकत दिखानी है. इतना ही नहीं 'आई लव मोहम्मद' को लेकर हुए इस प्रदर्शन में अपराधियों को बुलाया गया था. दूसरे जिलों से लोग आए थे. 

यह भी पढ़ें: बरेली बवाल: कौन हैं मौलाना तौकीर रजा खान, जिन्हें CM योगी ने दी ये सख्त चेतावनी!

वहीं, भीड़ में से कुछ लोगों ने नारे लगाए थे 'गुस्ताख नबी की एक सजा, सर तन से जुदा' जिससे भीड़ उग्र हुई और बवाल पर उतर आई. ये भीड़ सरकार के खिलाफ भी आपत्तिजनक नारे लगा रही थी. नारे लगाते हुए भीड़ ने कहना शुरू किया कि मौलाना तौकीर रजा ने कहा है- आज तो शहर का माहौल बिगाड़ देना है, चाहे इसमें पुलिस वालों की हत्या ही क्यों न करनी पड़े, मुस्लिमों को अपनी ताकत का एहसास कराना है. 

Advertisement

एफआईआर में इस बात का भी जिक्र है कि जुमे के दिन उमड़ी इस भीड़ ने पुलिस पर अवैध हथियारों से जान से मारने के मकसद से फायरिंग की थी. पुलिस वालों के डंडे छीने और उनपर हमला किया, पुलिस वालों के बैच नोचे गए. कांच की बोतलों से पेट्रोल बम फेंके गए जिससे कई पुलिस वाले घायल हुए. पुलिसकर्मियों पर धारदार हथियार से हमला तक किया गया. 

ये भी पढ़ें- बरेली हिंसा में अब तक 49 उपद्रवी गिरफ्तार, पुलिस ने रातभर की छापेमारी, 2500 लोगों पर FIR

इंटरनेट सेवा आज शुरू 

फिलहाल, बरेली में बंद हुई मोबाइल सेवा आंशिक तौर पर शुरू हो गई है. अभी वाई फाई और एसएमएस सर्विस स्टार्ट की गई है. दोपहर बाद मोबाइल नेट सेवा को भी चालू किया जाएगा. 

इनपर हुआ एक्शन 

बरेली हिंसा केस में पुलिस ने अब तक 49 लोगों को अरेस्ट किया है. 10 एफआईआर में 180 नामजद और 2500 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है. एसएसपी ने बताया कि मामले में कुल 10 FIR दर्ज की गईं, जिनमें से कोतवाली थाने में 5, बरादली में 2, प्रेमनगर में 1 और कैंट में 1 FIR दर्ज है. नामजद आरोपियों में मौलाना तौकीर रजा खान भी शामिल हैं, जिन पर कथित तौर पर विरोध प्रदर्शन का आह्वान करने का आरोप है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement