Barabanki: ऑक्सीजन प्लांट में विस्फोट से मजदूर के चीथड़े उड़े, सिलेंडर रिफिलिंग के दौरान हुआ हादसा

Barabanki News: ऑक्सीजन प्लांट में विस्फोट होने के बाद एक शख्स की मौत हो गई. मृतक की उम्र 40 साल बताई जा रही है. जिस वक्त ये हादसा हुआ उस समय प्लांट में सिलेंडर रिफिलिंग का काम चल रहा था.

Advertisement
बाराबंकी: ऑक्सीजन प्लांट में विस्फोट बाराबंकी: ऑक्सीजन प्लांट में विस्फोट

aajtak.in

  • बाराबंकी ,
  • 13 मई 2024,
  • अपडेटेड 5:41 PM IST

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां ऑक्सीजन प्लांट में विस्फोट होने के बाद एक शख्स की मौत हो गई. मृतक की उम्र 40 साल बताई जा रही है. जिस वक्त ये हादसा हुआ उस समय प्लांट में सिलेंडर रिफिलिंग का काम चल रहा था. हादसे में एक और शख्स घायल हुआ है. अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. 

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को सफदाबाद इलाके में एक ऑक्सीजन प्लांट में विस्फोट के चलते 40 वर्षीय लालजी नाम के एक मजदूर की मौत हो गई. हादसे में एक अन्य व्यक्ति घायल भी हुआ है. घायल को अस्पताल ले जाया गया है. उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. 

मामले में बाराबंकी के जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार झा ने बताया कि सारंग प्लास्टिक प्राइवेट लिमिटेड की इकाई में विस्फोट उस समय हुआ जब सिलेंडर रिफिलिंग का काम चल रहा था. 

उन्होंने बताया कि विस्फोट में लालजी नाम के शख्स की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. घायल को अस्पताल ले जाया गया और उसकी हालत स्थिर बताई गई है. वरिष्ठ अधिकारियों और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर है. फिलहाल, मौके पर शांति व्यवस्था कायम है. 

मौके पर मौजूद लोगों की मानें तो विस्फोट इतना भीषण था कि प्लांट का टिन शेड उड़ गया. मलबा तीन-चार सौ मीटर की दूरी तक बिखरा था. विस्फोट से आसपास दहशत फैल गई. घटना में मृतक के शरीर के चीथड़े उड़ गए. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. पीड़ित के परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement