बकरीद पर बहन के घर गया शख्स हुआ लापता, फिर जंगल में ऐसे हाल में मिला कंकाल

बांदा में एक अधेड़ शख्स बीते 6 दिनों से लापता था. अब उसका सड़ा गला कंकाल पुलिस ने जंगल से बरामद किया है. बताया जा रहा कि बकरीद मनाने अपनी बहन के घर निकला अधेड़ लौटकर घर नहीं पहुंचा. पुलिस को संदेह है कि शख्स को जंगली जानवरों ने नोंचकर मार डाला है.

Advertisement
 जंगल में ऐसे हाल में मिला लापता शख्स का कंकाल जंगल में ऐसे हाल में मिला लापता शख्स का कंकाल

सिद्धार्थ गुप्ता

  • बांदा,
  • 12 जून 2025,
  • अपडेटेड 3:10 PM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा में एक अधेड़ शख्स बीते 6 दिनों से लापता था. अब उसका सड़ा गला कंकाल पुलिस ने जंगल से बरामद किया है. बताया जा रहा कि बकरीद मनाने अपनी बहन के घर निकला अधेड़ लौटकर घर नहीं पहुंचा. परिजनों ने खोजबीन की लेकिन कुछ पता नही चल सका. पुलिस का कहना है कि जंगल में मिला शरीर देखकर लगता है कि शख्स की मौत किसी जंगली जानवर के नोंच नोंचकर खाने से हुई है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisement

मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का है. यहां के खुटला मुहल्ले के रहने वाले 45 साल के सेठ पुत्र रमजान बीते 6 दिन से लापता थे. मृतक के परिजन मोहम्मद नईम ने बताया कि वह बीते 5 जून को बकरीद के लिए बहन के घर गए थे. इसके बाद वे वहां से घर बताकर निकल गए, लेकिन घर नहीं आये. हम लोग खोजबीन करते रहे. मृतक पीपल के पत्तो को बेचकर अपना गुजारा करते थे, जिसकी वजह से परिजनों ने पूरे रास्ते के पीपल के पेड़ों के पास खोजबीन की.

अंत में एक पीपल के पेड़ के पास चप्पल मिल गयी, कुछ दूर पर कपड़े मिल गए और आगे ढूंढने पर जंगल मे कंकाल के रूप में लाश पड़ी मिली. शव में सिर्फ ढांचा दिखाई दे रहा था, पहचान की गई. पुलिस का कहना है कि मृतक नशे का आदि था. शव देखकर ऐसा लग रहा है जैसे किसी जंगली जानवर ने नोचकर खाया हो, आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि यहां खतरनाक जंगली जानवर रहते हैं. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

Advertisement

थाना कोतवाली नगर में सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति का शव सड़ी गली अवस्था में कताई मिल के पीछे जंगल में पड़ा है. तत्काल सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. शव की शिनाख्त 45 साल के सेठ पुत्र रमजान निवासी खुटला उ के रूप में हुई. जानकारी करने पर पता चला कि मृतक नशा करने का आदि था. फील्ड यूनिट व फॉरेंसिक टीम द्वारा मौके का गहनता से निरीक्षण कर साक्ष्य संकलन किया गया है. अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement