घर में फंदे से लटकी मिलीं नाबालिग बुआ और भतीजी, कहीं गया हुआ था पूरा परिवार

बांदा में एक घर के कमरे में दो नाबालिग लड़कियों की लाश मिली है. इससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. सूचना पर पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की. बताया जा रहा कि दोनों नाबालिग आपस मे बुआ भतीजी हैं. पहली नजर में ये आत्महत्या का मामला मालूम पड़ रहा है.

Advertisement
घर में फंदे से लटकी मिलीं नाबालिग बुआ और भतीजी घर में फंदे से लटकी मिलीं नाबालिग बुआ और भतीजी

सिद्धार्थ गुप्ता

  • बांदा,
  • 16 जून 2025,
  • अपडेटेड 12:54 PM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा में एक घर के कमरे में दो नाबालिग लड़कियों की लाश मिली है. इससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. सूचना पर पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया है. बताया जा रहा कि दोनों नाबालिग आपस मे बुआ भतीजी हैं. कहा जा रहा है कि दोनों कमरे में काफी देर तक बातचीत करती रहीं, इसके बाद दोनों ने खौफनाक कदम उठा लिया. फिलहाल पुलिस मोबाइल की कॉल डिटेल खंगालकर मामले की जांच में जुटी हुई है.

Advertisement

मामला पैलानी थाना क्षेत्र का है. जहां की रहने वाली दो नाबालिग लड़कियां आपस मे बुआ भतीजी थीं. उनकी उम्र 14 वर्ष और 16 वर्ष थी. दोनों के शव एक घर मे फंदे से लटके मिले हैं. गांव वालों ने पुलिस को बताया कि घर वाले देर शाम कहीं गए हुए थे, उसी दौरान 14 साल की भतीजी बुआ के घर आई. दोनों आपस मे काफी देर तक बन्द कमरे में बातचीत करती रहीं. इसके बाद दोनों ने फंदा लगाकर जान दे दी. गांव वालों ने पुलिस को कुछ लव स्टोरी की कहानी बताई है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के अलावा मोबाइल की कॉल डिटेल से जांच शुरू कर दी है. काल डिटेल से पूरा मामला पकड़ में आ जायेगा.
 
डीएसपी बांदा राजवीर सिंह ने कहा-  थाना पैलानी पर सूचना प्राप्त हुई कि एक ही घर की बुआ और भतीजी जिनकी उम्र करीब 16 वर्ष व 14 वर्ष थी उन्होने फांसी लगा ली है. सूचना मिलते ही उच्चाधिकारियों द्वारा मौका मुआयना किया गया. फील्ड यूनिट द्वारा गहनता से साक्ष्य संकलन कर दोनों शवो को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट व अन्य साक्ष्यों के आधार पर विधिक कार्यवाही की जाएगी.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement