UP: एनकाउंटर के बाद तीन नकाबपोश बदमाश गिरफ्तार, लाखों के गहने और कैश बरामद

यूपी के बांदा में नकाबपोश बदमाशों ने सराफा दुकान में चोरी कर पुलिस को खुली चुनौती दी. चार टीमें लगाई गईं और एनकाउंटर में तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार कर लिए गए. इनके पास से लाखों रुपये के गहने, नगदी, तमंचा और कारतूस बरामद हुआ. ये गिरोह चार पहिया गाड़ी से चोरी और लूट करता था. पुलिस ने इन्हें जेल भेज दिया है.

Advertisement
एनकाउंटर के बाद दो बदमाश गिरफ्तार एनकाउंटर के बाद दो बदमाश गिरफ्तार

सिद्धार्थ गुप्ता

  • बांदा ,
  • 19 मई 2025,
  • अपडेटेड 3:58 PM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में सराफा दुकान में चोरी कर फरार हुए नकाबपोश बदमाशों को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया. यह कार्रवाई नरैनी थाना क्षेत्र के पहाड़ों के जंगल में की गई. पकड़े गए बदमाशों के पास से लाखों रुपये के गहने, नकदी, तमंचा, कारतूस और चार पहिया गाड़ी बरामद हुई है.

बीते दिनों बांदा के बिसंडा और नरैनी थाना क्षेत्रों में चोरी और लूट की कई घटनाएं सामने आई थीं. इससे व्यापारी डरे हुए थे और पुलिस सुरक्षा पर सवाल उठा रहे थे. पुलिस अधीक्षक ने इन घटनाओं के खुलासे के लिए चार टीमें बनाई थीं.

Advertisement

एनकाउंटर के बाद दो नकाबपोश बदमाश गिरफ्तार 

पुलिस जांच में सामने आया कि यह गैंग काफी शातिर है. करीब 100 सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद आरोपियों की पहचान हुई. ये लोग पहले चार पहिया गाड़ी से रेकी करते थे, फिर लूट और चोरी की घटनाएं अंजाम देते थे.

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी जंगल में पैसों का बंटवारा कर रहे हैं. घेराबंदी के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया.

हथियार के बल पर दी कई चारी की वारदातों को अंजाम 

डीएसपी अम्बुजा त्रिवेदी ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों ने कई थाना क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूली है. इनके पास से अवैध हथियार और चोरी का माल मिला है. इन्हें जेल भेजकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement