उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में सराफा दुकान में चोरी कर फरार हुए नकाबपोश बदमाशों को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया. यह कार्रवाई नरैनी थाना क्षेत्र के पहाड़ों के जंगल में की गई. पकड़े गए बदमाशों के पास से लाखों रुपये के गहने, नकदी, तमंचा, कारतूस और चार पहिया गाड़ी बरामद हुई है.
बीते दिनों बांदा के बिसंडा और नरैनी थाना क्षेत्रों में चोरी और लूट की कई घटनाएं सामने आई थीं. इससे व्यापारी डरे हुए थे और पुलिस सुरक्षा पर सवाल उठा रहे थे. पुलिस अधीक्षक ने इन घटनाओं के खुलासे के लिए चार टीमें बनाई थीं.
एनकाउंटर के बाद दो नकाबपोश बदमाश गिरफ्तार
पुलिस जांच में सामने आया कि यह गैंग काफी शातिर है. करीब 100 सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद आरोपियों की पहचान हुई. ये लोग पहले चार पहिया गाड़ी से रेकी करते थे, फिर लूट और चोरी की घटनाएं अंजाम देते थे.
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी जंगल में पैसों का बंटवारा कर रहे हैं. घेराबंदी के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया.
हथियार के बल पर दी कई चारी की वारदातों को अंजाम
डीएसपी अम्बुजा त्रिवेदी ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों ने कई थाना क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूली है. इनके पास से अवैध हथियार और चोरी का माल मिला है. इन्हें जेल भेजकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
सिद्धार्थ गुप्ता