यूपी के बांदा में दबंगों द्वारा दलितों को पीटे जाने का मामला सामने आया है. पिटाई इसलिए की गई, क्योंकि दरवाजे से ट्रैक्टर तेजी से ले जाने पर कहा गया था कि धीरे निकालो, अन्यथा स्कूल जाते समय बच्चे दब जाएंगे. सूचना लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. हालांकि, पुलिस को देखकर भी दबंग नहीं रुके और पिटाई करके भाग गए.
पीड़ितों ने पुलिस के सामने ही आरोपियों पर जाति सूचक गालियां भी देने का आरोप लगाया है. इस पूरे मामले को लेकर पीड़ितों ने पुलिस में भी शिकायत की लेकिन FIR दर्ज नहीं की गई. मामले में कार्रवाई न होने पर मजबूर पीड़ित परिवार एसपी ऑफिस पहुंचा और कार्रवाई की मांग की. फिलहाल एसपी के आदेश पर FIR दर्ज कर ली गई है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
यह भी पढ़ें: UP के बांदा में क्रिकेट बना खूनी खेल! दुकान से घसीटकर युवक पर चाकुओं से हमला, एक गिरफ्तार
पूरा मामला मटौंध थाना क्षेत्र बताया जा रहा है. इंदिरा पुरवा के रहने वाले दलितों ने एसपी को बताया कि उनके दरवाजे से मोरंग लेकर ट्रैक्टर तेज रफ्तार से निकलते हैं. मना किया कि घर में बच्चे हैं, स्कूल आते-जाते, निकलने में कोई अप्रिय घटना न हो जाये इसलिए ट्रैक्टर धीरे चलाओ. बस इसी बात से दबंग भड़क गए और पिटाई करने लगे.
सूचना पर मौके पर पुलिस आई तो भी आरोपी नहीं रुके और गालियां दी व मारपीट की. जिसके बाद हम भूरागढ़ चौकी गए, जहां कोई सुनवाई नहीं हुई. मामले में एसपी से शिकायत की गई है. मटौंध थाना के पुलिस अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. दोनों पक्षों की तरफ से शिकायत की गई है. जिस पर मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले में जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
सिद्धार्थ गुप्ता