दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर आने-जाने वाले यातायात पर प्रतिबंध लगा दिया गया है और सुरक्षा बढ़ा दी गई है. यूपी-दिल्ली बॉर्डर से दिलशाद गार्डन तक सड़क पर वाहनों के प्रवेश को रोकने के इंतजाम किए गए हैं. पुलिस का कहना है कि शनिवार को एक कार ने सड़क पर चल रहे कुछ कांवड़ियों को टक्कर मार दी थी. इसी के चलते यह फैसला लिया गया है.
गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि मोदीनगर के कादराबाद गांव से लेकर गाजियाबाद जिले के मेरठ रोड तिराहा, मोहन नगर, लोनी रोड, लिंक रोड, यूपी-दिल्ली बॉर्डर से दिलशाद गार्डन तक हर एंट्री प्वाइंट पर सड़क पर वाहनों के प्रवेश को रोकने के इंतजाम किए गए हैं. मिश्रा ने बताया कि इस ट्रैफिक प्लान को सुनिश्चित करने के लिए नागरिक और ट्रैफिक पुलिस अतिरिक्त निगरानी रखेंगे.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर के बाद गजियाबाद में कांवड़ियों का उत्पात... कांवड़ खंडित होने पर कार में की तोड़फोड़, Video
मिश्रित आबादी वाले निकास बिंदु पर उस क्षेत्र के नागरिक स्वयंसेवक पुलिस की मदद करेंगे और क्षेत्र में किसी भी अप्रिय गतिविधि की सूचना देंगे. शनिवार को मुरादनगर के रावली कट के पास गुस्साए कांवड़ियों ने कथित तौर पर एक कार से टक्कर होने के बाद चालक को वाहन से बाहर खींच लिया और उसकी पिटाई कर दी. उन्होंने कथित तौर पर कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.
घटना के समय कार मालिक नौबहार सिंह (40) भी वाहन में थे. वह मुरादनगर के रहने वाले हैं. मिश्रा ने बताया कि चालक कथित तौर पर नशे में था और कार को गलत दिशा में चला रहा था. बाद में कांवड़ियों ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे को जाम कर दिया और हंगामा किया. इससे ट्रैफिक जाम हो गया. घटना के बाद संवेदनशील स्थिति को देखते हुए रावली रोड से सटे मुरादनगर कस्बे में गंग नहर पुल पर प्रांतीय सशस्त्र पुलिस (पीएसी) की दो कंपनियां तैनात की गई हैं और जिले के अन्य इलाकों में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
aajtak.in