यूपी के बलिया में 50 वर्षीय एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करवा दी. फिर शव को 6 टुकड़ों में काटकर सिकंदरपुर थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिया. पुलिस ने बाकी बॉडी पार्ट्स तो बरामद कर लिए हैं लेकिन अभी तक सिर का पता नहीं चला है. आरोपियों ने सिर को घाघरा नदी में फेंक दिया था. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.
फिलहाल, इस मामले ने पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनमें मृतक की पत्नी माया देवी, उसका प्रेमी अनिल यादव और उसके दो साथी शामिल हैं. गिरफ्तारी के क्रम में मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी के पैर में गोली लगी है.
बलिया पुलिस का कहना है कि बीते 10 मई को सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के गांव में एक व्यक्ति का हाथ-पैर कटा शव मिला था. उसके अगले दिन कुछ दूरी पर कुएं में धड़ मिला था. शव की पहचान राजेंद्र कुमार के रूप में हुई थी. जांच आगे बढ़ी तो शक मृतक की पत्नी माया देवी और उसके प्रेमी अनिल यादव पर गया, क्योंकि उनमें नजदीकी थी.
पहले तो उन्होंने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की मगर कॉल डिटेल और अन्य साक्ष्यों के आधार पर उनकी पोल खुल गई. पुलिस ने सख्ती दिखाई तो दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. इसके बाद वारदात में शामिल अन्य अभियुक्तों की तलाश शुरू हुई. मुठभेड़ के दौरान आरोपी सतीश यादव और मिथिलेश को भी पकड़ लिया गया.
घटना का खुलासा करते हुए एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि माया देवी ने 10 मई को बलिया थाना कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उसके पति देवेंद्र कुमार जो सेना के BRO विंग से रिटायर्ड हैं लापता हो गए हैं. उनका मोबाइल भी स्विच ऑफ जा रहा है. वह बेटी को लाने के लिए बिहार के बक्सर रेलवे स्टेशन गए थे. जिसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू की.
इसी बीच सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के खरीद गांव में एक व्यक्ति का कटा हुआ हाथ-पैर मिला. जांच और आगे बढ़ी तो फिर 12 मई को उसी गांव में कुछ दूरी पर कुएं में एक धड़ मिला. पुलिस ने जब धड़ की शिनाख्त की तो पता चला की यह धड़ देवेंद्र कुमार का है. लेकिन धड़ के साथ सिर गायब था. तब से पुलिस सिर की बरामदगी में लगी हुई है.
उधर, शव की शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने जांच-पड़ताल के क्रम में माया देवी से पूछताछ की तो वह गोलमोल जवाब दे रही थी. शक होने पर माया और उसके प्रेमी अनिल को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हो गया. पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि देवेंद्र के सिर को घाघरा नदी में फेक दिया है. ऐसे में अब पुलिस गोताखोरों कि मदद से सिर की तलाश कर रही है.
अनिल अकेला