बहराइच में मगरमच्छ का हमला... 14 साल के बच्चे को पानी में खींच ले गया, खोजबीन के दौरान मिला शव

बहराइच में खौफनाक मामला सामने आया है. यहां कतर्नियाघाट वन्य प्रभाग के अंबा गांव में नदी के किनारे चारा लेने गए बच्चे को मगरमच्छ ने हमला कर पानी में खींच लिया. दो दिन की तलाश के बाद शुक्रवार को उसका शव नदी से बरामद हुआ. यह घटना पिछले दो हफ्तों में मगरमच्छ के हमले की तीसरी वारदात है, जिसने इलाके में दहशत फैला दी है.

Advertisement
बहराइच में बच्चे पर मगरमच्छ ने किया हमला. (Photo: Representational) बहराइच में बच्चे पर मगरमच्छ ने किया हमला. (Photo: Representational)

aajtak.in

  • बहराइच,
  • 30 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 9:47 AM IST

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां कतर्नियाघाट वन्य प्रभाग के अंबा गांव में मगरमच्छ के हमले में 14 साल के बच्चे की मौत हो गई. यह घटना बीते दो हफ्तों में तीसरी बार है, जब किसी इंसान पर मगरमच्छ ने हमला किया हो, स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक अपनी मां के साथ हल्दी के खेत के पास चारा लेने गया था. 

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, गेरुआ नदी से अचानक एक मगरमच्छ बाहर आया और अनिल को पानी में खींच ले गया. ग्रामीणों ने शोर मचाकर बचाने की कोशिश की, लेकिन मगरमच्छ बच्चे को गहराई में ले जाकर गायब हो गया. घटना के बाद वन विभाग की टीम ने मोटरबोट और गोताखोरों की मदद से खोज अभियान शुरू किया. शुक्रवार की दोपहर करीब 3 बजे नदी में शव मिला, जिसे गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला गया. कतर्नियाघाट के डीएफओ सूरज ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी.

यह भी पढ़ें: UP: गांव के तालाब में छिपा 6 फीट का मगरमच्छ, ग्रामीणों में दहशत, रेस्क्यू टीम बार-बार नाकाम!

गौरतलब है कि 17 अगस्त को खैरिघाट इलाके में सात फीट लंबे मगरमच्छ ने पांच साल के एक बच्चे पर हमला कर दिया था, जिसे उसकी मां ने लोहे की रॉड से वार कर बचाया था. अगले ही दिन मोतीपुर इलाके में नहर पार कर रहे 45 वर्षीय व्यक्ति को भी मगरमच्छ ने बुरी तरह घायल कर दिया था.

Advertisement

वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि हाल की भारी बारिश के चलते नदियों, नहरों और तालाबों का जलस्तर काफी बढ़ गया है. इससे मगरमच्छ बस्तियों के करीब आ गए हैं और लगातार हमले की घटनाएं सामने आ रही हैं. विभाग ने लोगों को जलाशयों और नदियों के किनारे जाने से बचने की सलाह दी है. बहराइच में पहले भी भेड़िए, तेंदुए और हाथियों जैसे जंगली जानवरों के हमले दर्ज हो चुके हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement