Atiq Murder Case: खाने-पीने के लिए तरसा शूटर सनी सिंह का परिवार, पुलिस ने पूरे गांव को घेरा

अतीक अहमद और अशरफ की हत्या करने वाले शूटर सनी सिंह उर्फ पुराने सिंह के घर पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. इसकी वजह उसके परिवार के सामने खाने पीने का बड़ा संकट खड़ा हो गया है. 16 अप्रैल से शूटर सनी सिंह का पूरा परिवार घर के अंदर कैद है. पुलिस उनके खाने पीने का इंतजाम कर रही है.

Advertisement
शूटर सनी सिंह के घर के बाहर भारी पुलिसबल तैनात शूटर सनी सिंह के घर के बाहर भारी पुलिसबल तैनात

नाह‍िद अंसारी

  • हमीरपुर ,
  • 20 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 5:05 PM IST

प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या करने वाले शूटर सनी सिंह उर्फ पुराने सिंह के घर पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस ने बैरिकेडिंग से सभी रास्तों को बंद किया हुआ है.पुलिस ने परिवार के लोगों का किसी से भी मिलना-जुलना बंद कराया हुआ है.

16 अप्रैल से शूटर सनी सिंह का पूरा परिवार घर के अंदर कैद है. इसकी वजह से उसका भाई बेहद परेशान है और उनके सामने खाने पीने का बड़ा संकट खड़ा हो गया है. लिहाजा, उनके खाने पीने का इंतजाम पुलिस को करना पड़ रहा है.

Advertisement

छोटी सी चाय की दुकान से घर चला रहा था बड़ा भाई  

कुरारा कस्बे के वार्ड-11 निवासी माफिया ब्रदर्स की हत्या में गिरफ्तार सनी सिंह के घर और पूरे कस्बे में हड़कंप मचा हुआ है. इतनी बड़ी घटना के बाद यहां के लोग बेहद हैरान हैं. सनी सिंह के छोटे भाई पिंटू सिंह ने बताया कि वह चाय की छोटी सी दुकान के सहारे अपना घर चला रहा था.  

मगर सनी सिंह द्वारा किए गए हत्याकांड की वजह से पूरा परिवार परेशानी में आ गया. जबकि बीते 15 साल से उसका सनी सिंह से कोई लेना देना नहीं है. पिंटू सिंह ने यह भी बताया कि पुलिसकर्मियों द्वारा कुछ भोजन का इंतजाम किया गया है.  

पुलिस ने बैरिकेडिंग से सभी रास्तों को बंद किया

 

 

सनी सिंह पर दर्ज से 14 आपराधिक मामले

Advertisement

बता दें, सनी सिंह के खिलाफ कुरारा थाने में ही 14 आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें लूट के अलावा अवैध हथियार रखने और नारकोटिक्स के भी मामले दर्ज हैं. वर्ष 2016 में सनी सिंह ने 4 सथियों के साथ मिलकर सिसोलर क्षेत्र के भुलसी गांव में लूट की घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में भी वह जेल भी गया था.

कोर्ट से 1 मई, 2019 को जमानत हुई. जेल से बाहर निकलने के बाद ये अब तक तक कोर्ट में हाजिर नहीं हुआ, जिसके बाद अदालत से इसके खिलाफ वारंट जारी किया हुआ है. इसके बाद साल 2019 में ही लूट और संपत्ति हड़पने के मामले में सनी सिंह जेल गया था. अदालत से 17 दिसंबर 2019 को जमानत मिली थी.

जेल से बाहर आने के बाद ये कोर्ट में हाजिर नहीं हुआ. कोर्ट से सनी सिंह समेत 2 आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया है, जिसकी तारीख 3 मई है. बता दें, प्रयागराज में बीते दिनों माफिया अतीक अहमद और उसके भाई की पुलिस सुरक्षा के बीच गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement