3 शूटर और जमीन पर गिरे दो लोग... कॉल्विन अस्पताल के बाहर दोहराया गया अतीक-अशरफ की हत्या का सीन

माफिया अतीक अहमद और अशरफ के हत्याकांड के घटनाक्रम को समझने के लिए क्राइम सीन रीक्रिएट किया जा रहा है. अधिकारी अहम दस्तावेज लेकर पहुंचे हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मिलान किया जा रहा है. जांच अधिकारी नक्शे का भी इस्तेमाल कर रहे हैं. घटनास्थल पर जांच में सहयोग के लिए SHO और घायल सिपाही को भी बुलाया गया है.

Advertisement
अतीक और अशरफ के मर्डर का क्राइम सीन रीक्रिएट अतीक और अशरफ के मर्डर का क्राइम सीन रीक्रिएट

संतोष शर्मा / सिमर चावला

  • प्रयागराज,
  • 20 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 4:03 PM IST

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के मामले में तफ्तीश जारी है. एसआईटी और न्यायिक आयोग की टीम के बाद फॉरेंसिंक टीम ने तफ्तीश की. फॉरेंसिंक टीम ने बाइक गिरा क्राइम सीन क्रिएट किया. इससे पहले न्यायिक आयोग ने मौके पर पूरी वारदात की पड़ताल की. धूमनगंज के SHO और जख्मी सिपाही से सवाल-जवाब किए गए.

अतीक और अशरफ के हत्याकांड के घटनाक्रम को समझने के लिए क्राइम सीन रीक्रिएट किया जा रहा है. अधिकारी अहम दस्तावेज लेकर पहुंचे हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मिलान किया जा रहा है. जांच अधिकारी नक्शे का भी इस्तेमाल कर रहे हैं. घटनास्थल पर जांच में सहयोग के लिए SHO और घायल सिपाही को भी बुलाया गया है ताकि उस दिन क्या हुआ था? ये समझा जा सके.

Advertisement

नकली अतीक और अशरफ को लाई पुलिस

प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल के बाहर क्राइम सीन रीक्रिएट किया गया. नकली अतीक-अशरफ को मौका-ए-वारदात पर लाया गया है और 15 अप्रैल की रात में जो कुछ भी हुआ, उसे दोहराया जा रहा है. जांच अधिकारियों की टीम घटनास्थल पर ये पता लगाने में जुट गई है कि 15 अप्रैल को इसी जगह पर 3 शूटरों ने अतीक और अशरफ को कैसे मारा था?

अतीक और अशरफ की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी पड़ताल

देश को हैरान कर देने वाला ये हत्याकांड कैसे अंजाम दिया गया इसका पता लगाने के लिए घटना स्थल पर SIT की टीम ने एक्शन शुरू कर दिया. प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल में पहुंची SIT की टीम के साथ फोरेंसिक टीम भी मौजूद है, जो लखनऊ से बुलाई गई है. फॉरेंसिक टीम के हाथों में अतीक और अशरफ की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी है.

Advertisement

न्यायिक आयोग ने भी किया मौके का मुआयना

15 अप्रैल की रात प्रयागराज के इसी कॉल्विन अस्पताल में अतीक-अशरफ की हत्या हुई थी. 6 दिन बाद पहले एसआईटी जांच के लिए पहुंची और फिर वो न्यायिक आयोग जो डबर मर्डर की जांच कर रहा है. आयोग के अध्यक्ष पूर्व न्यायाधीश अरविंद कुमार त्रिपाठी, पूर्व न्यायाधीश बृजेश कुमार सिंह और पूर्व डीजी सुबेश कुमार सिंह ने घटनास्थल का मुआयना किया.

SHO और घायल सिपाही को भी बुलाया गया

अतीक और अशरफ की हत्या के घटना क्रम को समझने के लिए मौके पर SHO धूमनगंज राजेश मोर्य और फायरिंग में घायल सिपाई मान सिंह को भी लाया गया. अतीक और अशरफ के हत्यारे फिलहाल पुलिस कस्टडी में हैं. उनसे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने जांच अधिकारियों को जो जानकारी दी है, उसे मौका ए वारदात के हालातों से जोड़ा जा रहा है.

सबसे खतरनाक है सनी सिंह

अतीक अहमद और अशरफ को मारने वाले 3 शूटरों (सनी, लवलेश और अरुण) ने पूछताछ में बड़े खुलासे किए हैं. तीनों से पुलिस ने 8 घंटे पूछताछ की, जिसके बाद पुलिस ने सनी सिंह को सबसे खतरनाक बताया. सनी सिंह ने पुलिस को बताया कि दिल्ली के गैंगस्टर ने मई 2021 में ये पिस्टल दी थी, जिस गैंगस्टर ने सनी को पिस्टल दी थी वो दिसंबर 2021 में वो मारा गया.

Advertisement

सनी सिंह ने कहा कि वो खुद ही डॉन है और उसका कोई आका नहीं है. सुंदर सिंह भाटी गैंग से करीबी पर सनी बोला कि हमीरपुर जेल में रहते हुए वो सुंदर भाटी गैंग के संपर्क में आया था. सनी ने पुलिस को ये भी बताया कि उसी ने बाकी
दोनों शूटरों को इकट्ठा किया. इस पूछताछ के बाद पुलिस ने सनी सिंह को सबसे खतरनाक बताया.

अरुण और लवलेश ने किया ये खुलासा

दूसरे शूटर अरुण मौर्य ने बताया कि पानीपन के दोस्त ने उसे पिस्टल दी थी. उसे पता नहीं था कि ये पिस्टल 10 लाख रुपये की है, लेकिन उसे ये पता था कि जिस पर ये चलेगी वो बचेगा नहीं. तीसरे शूटर लवलेश तिवारी से भी पुलिस ने पूछताछ की और बताया कि उसने पैसे और प्रसिद्धि के लिए अतीक और अशरफ को मारा था. लवलेश तिवारी ने खुद को कट्टर हिंदूवादी और परशुराम का वंशज बताया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement