कुर्सी पर बैठे-बैठे अचानक लुढ़का, और थम गई सांसें... कुशीनगर के मेले में 'भोलेनाथ' बने कलाकार की मौत- VIDEO

मेले में सब लोग नाच-गा रहे थे. सामने स्टेज पर 'भोलेनाथ' के गेटअप में एक युवक परफॉर्म कर रहा था. तभी वह कुर्सी से लुढ़क जाता है. कुछ पल के लिए लोग समझ नहीं पाते हैं कि हुआ क्या. तब तक युवक बेहोश जाता है. आखिर में उसकी मौत हो जाती है.

Advertisement
कुशीनगर में भगवान शिव बने युवक की स्टेज पर मौत (Photo: Screengarb) कुशीनगर में भगवान शिव बने युवक की स्टेज पर मौत (Photo: Screengarb)

aajtak.in

  • कुशीनगर ,
  • 29 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 10:10 AM IST

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में डोल मेले की झांकी के दौरान बड़ा हादसा हो गया. यहां भगवान शिव का किरदार निभा रहे एक 21 वर्षीय युवक की मंच पर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई. 

दरअसल, यह पूरी घटना कुशीनगर के तमकुही राज कस्बे में हुई, जहां भगवान शंकर का किरदार निभा रहे रामबहाल की झांकी के दौरान मौत हो गई. कलाकार रामबहाल झांकी के स्टेज पर अचानक मूर्छित होकर गिर पड़ा. मौके पर मौजूद लोगों का मानना है कि तेज आवाज वाले डीजे के कारण यह घटना हुई. 

Advertisement

वहीं, आयोजकों का मानना है कि करेंट लगने से यह हादसा हुआ है. इस घटना के बाद रामबहाल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. 

डीजे की तेज आवाज या करेंट?

घटना को लेकर दो अलग-अलग बातें सामने आ रही हैं, जहां आयोजकों का मानना है कि कलाकार की मौत करेंट लगने से हुई है, वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि हाईटेक डीजे की तेज आवाज के कारण यह हादसा हुआ. मौत की असली वजह का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और हर एंगल से पड़ताल की जा रही है. देखें वीडियो- 

पुलिस और प्रशासन मौके पर

इस दुखद घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एसडीएम, सीओ और पुलिस की टीम पहुंची. उन्होंने घटना स्थल का जायजा लिया और तुरंत ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह साफ हो पाएगी. उधर, मृतक के परिवार में मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. लोगों को भी यकीन नहीं हो रहा कि जो युवक कुछ मिनट पहले एक्ट कर रहा था, वह अब उनके बीच नहीं है. 

---- समाप्त ----
रिपोर्ट- संतोष सिंह

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement