अमेठी में महाकुंभ स्पेशल ट्रेन में तोड़फोड़, प्लेटफॉर्म पर खड़े यात्रियों ने खिड़कियां तोड़ी

महाकुंभ के लिए चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन के दो डिब्बों में यात्रियों ने तोड़फोड़ कर दी. यह घटना गुरु गोरखनाथ धाम रेलवे स्टेशन पर रविवार तड़के 1:15 बजे हुई, जब लखनऊ से प्रयागराज जा रही कुंभ स्पेशल ट्रेन (संख्या 04255) स्टेशन पर पहुंची.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

aajtak.in

  • अमेठी,
  • 16 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:13 PM IST

महाकुंभ के लिए चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन के दो डिब्बों में यात्रियों ने तोड़फोड़ कर दी. यह घटना गुरु गोरखनाथ धाम रेलवे स्टेशन पर रविवार तड़के 1:15 बजे हुई, जब लखनऊ से प्रयागराज जा रही कुंभ स्पेशल ट्रेन (संख्या 04255) स्टेशन पर पहुंची.

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, करीब 300 श्रद्धालु ट्रेन में सवार होने के लिए प्लेटफॉर्म पर इंतजार कर रहे थे, लेकिन अंदर पहले से मौजूद यात्रियों ने कोच के दरवाजे बंद रखे, जिससे नए यात्रियों को चढ़ने का मौका नहीं मिला. गुस्साए यात्रियों ने आक्रोश में आकर ट्रेन के दो डिब्बों की करीब दर्जनभर खिड़कियां तोड़ दीं.

Advertisement

पुलिस ने क्या कहा?
जीआरपी के सर्कल ऑफिसर अमित सिंह ने बताया कि इस दौरान कुछ लोग मामूली रूप से घायल हुए. रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने मामले में केस दर्ज कर लिया है. लखनऊ जीआरपी के पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने कहा कि दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

हाल ही में रेलवे की ओर से बयान में कहा गया था कि प्रयागराज जाते समय ट्रेनों में तोड़फोड़ और उपद्रव करने वालों पर अब कड़ी कार्रवाई होगी. रेलवे का कहना है कि दोषियों की पहचान की जा रही है. उपद्रवियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी और उन्हें आर्थिक नुकसान की भरपाई भी करनी होगी.

पिछले दिनों संगम नगरी में जारी महाकुंभ के बीच झांसी से प्रयागराज जा रही ट्रेन पर भीड़ के हमले का मामला सामने आया था. प्रयागराज जा रही ट्रेन पर हरपालपुर स्टेशन पर हमला किया गया. हमलावरों ने ट्रेन पर तोड़फोड़ करने के साथ पथराव भी किया. घटना झांसी मंडल के हरपालपुर स्टेशन की है. भीड़ ने ट्रेन पर इतना खतरनाक हमला किया कि बोगी में सवार यात्री दहशत में आ गए. भीड़ ट्रेन के अंदर घुसने की कोशिश कर रही थी, लेकिन जब लोग अंदर नहीं घुस पाए तो उन्होंने बोगी के गेट और खिड़कियां तोड़ डालीं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement