UP: पत्नी की प्रेमी के साथ Reel देख फूट-फूटकर रोया पति, चार बच्चों को लेकर फरार हुई थी महिला, Video

अलीगढ़ में एक महिला चार बच्चों को लेकर प्रेमी संग फरार हो गई। महिला ने आगरा के ताजमहल पर रील बनाकर पति को भेजी। पति मां के साथ शादी में गया था, लौटने पर घर में ताला लगा मिला। महिला नगद 60 हजार रुपये और जेवर भी साथ ले गई। पति ने थाने में तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई है।

Advertisement
चार बच्चों को लेकर प्रेमी के साथ फरार हुई महिला चार बच्चों को लेकर प्रेमी के साथ फरार हुई महिला

शिवम सारस्वत

  • अलीगढ़,
  • 21 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 3:36 PM IST

अलीगढ़ के थाना रोरावर क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला चार बच्चों को लेकर अपने प्रेमी संग फरार हो गई और आगरा के ताजमहल पर रील बनाकर अपने पति को भेज दी. वीडियो को देखकर पति के होश उड़ गए और वो फूट-फूटकर रोने लगा.

यह मामला मंगलवार का है, जब युवक अपनी मां के साथ शादी समारोह में गया था और पत्नी को घर पर छोड़ गया था. जब मां-बेटा वापस लौटे तो घर पर ताला लगा मिला. पड़ोसियों के पास रखी चाभी से ताला खोलने के बाद देखा कि महिला और बच्चे घर पर नहीं हैं.

Advertisement

चार बच्चों को लेकर प्रेमी के साथ भागी महिला 

परिजनों ने आसपास और रिश्तेदारों में काफी तलाश की, लेकिन महिला और बच्चों का कोई पता नहीं चला. शुक्रवार को महिला की तरफ से आगरा के ताजमहल पर बनाए गए वीडियो पति के पास आए, जिसमें वह बच्चों के साथ प्रेमी के साथ घूमती नजर आ रही है.

पीड़ित पति शाकिर ने यह वीडियो अपनी मां को भी दिखाई, जिसके बाद दोनों थाना रोरावर पहुंचे और महिला के खिलाफ तहरीर दी. शिकायत में पति ने बताया कि महिला जाते समय घर से 60 हजार रुपये नगद और जेवरात भी ले गई है. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच की जा रही है. साथ ही आगरा पुलिस को भी इस घटना से अवगत करा दिया गया है. 

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

Advertisement

शाकिर ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि वह 15 अप्रैल को एक पारिवारिक शादी में अपनी मां के साथ गया था. जब वह लौटा तो घर में ताला लगा हुआ था. उसकी पत्नी अंजुम चार बच्चों के साथ गायब थी. काफी इधर-उधर ढूंढा लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चला. इसके बाद 18 अप्रैल को स्थानीय थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement