स्ट्रेचर नहीं मिला तो ऑटो में... यूपी के इस मेडिकल कॉलेज में दिखा हैरतअंगेज नजारा

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के डिप्टी प्रॉक्टर प्रोफेसर हशमत ने बताया कि जेएन मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में ऑटो से मरीज को लेकर जाने का मामला संज्ञान में आया है. इस मामले को लेकर जब वहां पर मौजूद स्टाफ से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मरीज ऑटो में आया था. उसके दोनों पैरों में फ्रैक्चर था. 

Advertisement
इमरजेंसी वार्ड में ऑटो. इमरजेंसी वार्ड में ऑटो.

अकरम खान

  • अलीगढ़,
  • 30 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:04 PM IST

यूपी में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जवाहर नेहरू मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक ऑटो को वार्ड के अंदर देखा जा सकता है. बताया जा रहा है कि जब मरीज को ले जाने के लिए स्ट्रेचर नहीं मिला तो परिजन मरीज को ऑटो में ही बैठाकर सीधे इमरजेंसी में लेकर चले गए. इस मामले में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की ओर से बयान आया है. 

Advertisement

इस मामले को लेकर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के डिप्टी प्रॉक्टर प्रोफेसर हशमत ने बताया कि जेएन मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में ऑटो से मरीज को लेकर जाने का मामला संज्ञान में आया है. इस मामले को लेकर जब वहां मौजूद स्टाफ से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मरीज ऑटो में आया था. उसके दोनों पैरों में फ्रैक्चर था. 

देखिए वीडियो...

'ऐसा इसलिए किया गया ताकि बिना देर किए...'

मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में मरीजों की भीड़ अधिक थी. इसलिए वहां मरीज को स्ट्रेचर नहीं मिल सका. इसके बाद मेडिकल इमरजेंसी में तैनात डॉक्टरों की परमिशन से ही ऑटो में बैठे मरीज को ऑटो के साथ ही इमरजेंसी में अंदर ले जाया गया. ऐसा इसलिए किया गया ताकि बिना देर किए मरीज को उचित इलाज दिया जा सके.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement