यूपी में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जवाहर नेहरू मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक ऑटो को वार्ड के अंदर देखा जा सकता है. बताया जा रहा है कि जब मरीज को ले जाने के लिए स्ट्रेचर नहीं मिला तो परिजन मरीज को ऑटो में ही बैठाकर सीधे इमरजेंसी में लेकर चले गए. इस मामले में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की ओर से बयान आया है.
इस मामले को लेकर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के डिप्टी प्रॉक्टर प्रोफेसर हशमत ने बताया कि जेएन मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में ऑटो से मरीज को लेकर जाने का मामला संज्ञान में आया है. इस मामले को लेकर जब वहां मौजूद स्टाफ से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मरीज ऑटो में आया था. उसके दोनों पैरों में फ्रैक्चर था.
देखिए वीडियो...
'ऐसा इसलिए किया गया ताकि बिना देर किए...'
मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में मरीजों की भीड़ अधिक थी. इसलिए वहां मरीज को स्ट्रेचर नहीं मिल सका. इसके बाद मेडिकल इमरजेंसी में तैनात डॉक्टरों की परमिशन से ही ऑटो में बैठे मरीज को ऑटो के साथ ही इमरजेंसी में अंदर ले जाया गया. ऐसा इसलिए किया गया ताकि बिना देर किए मरीज को उचित इलाज दिया जा सके.
अकरम खान