उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन क्षेत्र में कूड़े के ढेर में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई. शव से उठ रही दुर्गंध की वजह से लोगों को संदेह हुआ, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही सीओ सर्वम सिंह के साथ पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की.
स्थानीय लोगों ने बताया कि बुधवार की दोपहर हमदर्द नगर डी में कूड़े के ढेर के पास एक प्लास्टिक का बोरा पड़ा दिखा, जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला. मृतक की उम्र 40 से 50 साल बताई जा रही है. स्थानीय लोगों ने बोरे से दुर्गंध आने की शिकायत की, जिसके बाद एक सफाई कर्मचारी ने बोरे को खोलकर देखा तो उसमें शव था. सफाई कर्मचारी ने तत्काल सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस और सीओ सर्वम सिंह मौके पर पहुंचे.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस शिनाख्त के लिए आसपास क्षेत्रों में गुमशुदा लोगों की जानकारी जुटा रही है. पुलिस को संदेह है कि हो सकता है कि शव को कूड़ा गाड़ी के माध्यम से बोरे में लाकर फेंका गया हो.
यह भी पढ़ें: Chandrapur: शादी से इनकार करने पर प्रेमी ने प्रेमिका के सामने की खुदकुशी, पेड़ से लटका मिला शव
घटनास्थल पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. शव मिलने की खबर फैलते ही हमदर्द नगर और आसपास के सैकड़ों लोग घटनास्थल पर पहुंचे गए. सोसाइटी में कूड़े के ढेर में शव मिलने से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. उनका कहना है कि इस तरह की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. कई लोगों ने आशंका जताई कि यह हत्या का मामला हो सकता है. सीओ सर्वम सिंह ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है. मृतक की पहचान के लिए सभी संभावित सुरागों पर काम किया जा रहा है. पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ शुरू की है.
अकरम खान