मां के बाद अब पिता अखिलेश के साथ राजनीतिक कार्यक्रम में दिखीं अदिति यादव, सामने आई फोटो

मां डिंपल यादव के बाद अब अदिति यादव अपने पिता के साथ राजनीतिक कार्यक्रम में दिखाई दी हैं. अदिति जम्मू-कश्मीर के नए मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के शपथग्रहण समारोह में अपने भाई अर्जुन के साथ शामिल हुई थीं. अखिलेश यादव ने खुद उस फोटो को शेयर किया है.

Advertisement
पिता के साथ दिखाई दीं अदिति और अर्जुन (फोटो: अखिलेश X हैंडल) पिता के साथ दिखाई दीं अदिति और अर्जुन (फोटो: अखिलेश X हैंडल)

aajtak.in

  • लखनऊ,
  • 17 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 10:41 AM IST

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) के शपथग्रहण समारोह में शामिल हुए थे. इस दौरान वह राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, फारुक अब्दुल्ला समेत देश के बड़े नेताओं के साथ बातचीत करते हुए दिखाई दिए. अखिलेश यादव ने अपने श्रीनगर दौरे की फोटो शेयर की हैं, जिनमें से एक फोटो की चारों ओर चर्चा है.

Advertisement

दरअसल सपा मुखिया ने एक फोटो शेयर की, जिसमें उनकी बेटी अदिति यादव (Aditi Yadav) और बेटा अर्जुन यादव (Arjun Yadav) उनके साथ दिखाई दे रहे हैं. ऐसा दूसरी बार है कि अदिति यादव (Aditi Yadav) किसी राजनीतिक कार्यक्रम में दिखाई दी हों. इस फोटो से लग रहा है कि मानो मुलायम परिवार की चौथी पीढ़ी भी राजनीति में आने के लिए तैयार है. इससे पहले अदिति ने लोकसभा चुनाव के दौरान अपनी मां डिंपल यादव (Dimple Yadav) के लिए मैनपुरी (Mainpuri) में घर-घर जाकर छोटी-छोटी सभाएं की थीं और वोट मांगे थे.  

अदिति को पहली बार मैनपुरी के कुसमुरा में डिंपल यादव की एक सभा में देखा गया था, जहां वो महिला कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर अपनी मां का भाषण सुन रही थीं. वहीं जब डिंपल से इसको लेकर पूछा गया था कि आपकी बेटी भी आपके साथ चुनाव प्रचार में दिखाई दी हैं तो क्या ये माना जाए कि मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की अगली पीढ़ी राजनीति में आने को तैयार है. इसको लेकर उन्होंने कहा था कि सबको सभी तरह का एक्सपीरिएंस लेना चाहिए. अगर बच्चे छुट्टी पर घर आए हुए हैं तो उनको देखना चाहिए कि किस तरह चुनावी उत्सव चल रहा है.  

Advertisement

मां के साथ चुनाव प्रचार में क्यों साथ घूम रहीं अखिलेश यादव की बेटी अदिति? डिंपल ने बताई वजह 

नेताजी ने रखा था राजनीति में कदम 

सैफई परिवार से मुलायम सिंह यादव 'नेताजी' ने सियासत में पहला कदम रखा था. इसके बाद भाई शिवपाल यादव और प्रो. रामगोपाल यादव भी राजनीति में आए. फिर नंबर आया दूसरी पीढ़ी यानी अखिलेश यादव और धर्मेंद्र यादव का. उसके बाद बहू डिंपल यादव ने भी राजनीति में एंट्री ली. मुलायम की तीसरी पीढ़ी के रूप में तेज प्रताप आए, जिन्होंने मुलायम सिंह द्वारा सीट छोड़ने के बाद मैनपुरी उपचुनाव जीता और संसद पहुंचे. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement