'फिल्में टैक्स फ्री हो सकती हैं तो महाकुंभ यात्रियों के लिए टोल क्यों', बोले अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने महाकुंभ आने वाले यात्रियों को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार को महाकुंभ आने वाले यात्रियों के लिए टोल ट्रैक्स फ्री करना चाहिए.

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

समर्थ श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 09 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:38 PM IST

समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दिल्ली विधानसभा चुनाव पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इंडिया गठबंधन और मजबूत होगा. हार से सीखना ही आने वाले समय के लिए रास्ता बनाता है. वहीं, इस दौरान अखिलेश ने महाकुंभ आने वाले यात्रियों के टोल टैक्स को लेकर भी बयान दिया है. 

Advertisement

अखिलेश यादव ने कहा कि अगर आप मनोरंजन के लिए फिल्मों को टैक्स फ्री कर सकते हैं तो महाकुंभ आने वाले यात्रियों का टोल टैक्स भी फ्री करना चाहिए. क्योंकि महाकुंभ में स्नान के लिए दूर-दूर से यात्री हर दिन आ रहे हैं. मैंने कई ऐसे यात्रियों से बात किया जो हिमाचल प्रदेश सहित अन्य राज्यों से थे. ऐसे में सरकार को महाकुंभ आने वाले यात्रियों के लिए भी टैक्स फ्री करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: महाकुंभ की भव्यता में चार चांद लगा रहे हैं ये पक्षी, हजारों KM की दूरी तय कर पहुंचे हैं प्रयागराज

महाकुंभ में अमावस्या के दिन हुई भगदड़ को लेकर सरकार पर साधा निशाना

अखिलेश यादव ने सरकार पर महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन हुई भगदड़ को लेकर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि जो लोग करोड़ों की गिनती गिन रहे हैं, वह उन बातों को नहीं बता पा रहे हैं कि जान कितनी गई हैं? लापता कितने लोग हैं?

Advertisement

इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आप और हम आए दिन देख रहे हैं कि महाकुंभ में अपने परिवार के सदस्यों को खोने वाले लोग अपनों की तलाश कर रहे हैं. जब सरकार की तरफ से 25 लाख रुपये का मुआवजा दिए जाने का ऐलान कर ही दिया गया है तो मौतों का आकंड़ा क्यों छिपाया जा रहा है? 

भगदड़ में 30 लोगों की हुई थी मौत

महाकुंभ में मौनी अमावस्या के मौके पर देश के अलग-अलग राज्यों से करोड़ों लोग संगम में डुबकी लगाने के लिए पहुंचे थे. मगर होनी को कुछ और मंजूर था. मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात 1 से 2 बजे के बीच संगम नोज के पास भगदड़ मच गई. सरकारी आंकड़े के अनुसार, इस भगदड़ के चलते 30 लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी और 60 अन्य घायल हो गए थे.   

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement