लखनऊ: KGMU पहुंचे अखिलेश यादव, रक्तदान शिविर में लिया भाग, जन्मदिन से पहले समर्थकों से की ये अपील

अखिलेश यादव ने सोमवार को अपने जन्मदिन की पूर्व संध्या पर लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) का दौरा किया. यहां उन्होंने पीडीए सदस्यों से जुड़े पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने यूपी सरकार पर निशाना साधा.

Advertisement
केजीएमयू में अखिलेश यादव केजीएमयू में अखिलेश यादव

aajtak.in

  • लखनऊ ,
  • 30 जून 2025,
  • अपडेटेड 6:45 PM IST

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को अपने जन्मदिन की पूर्व संध्या पर लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) का दौरा किया. यहां उन्होंने पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) सदस्यों से जुड़े पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में भाग लिया. 

यह भी पढ़ें: स्पेस में गए शुभांशु शुक्ला के घर पहुंचे अखिलेश और डिंपल यादव, परिवार को दी मिशन की सफलता की बधाई

Advertisement

अखिलेश यादव का जन्म 1 जुलाई, 1973 को इटावा जिले के सैफई में हुआ था. वर्तमान में वह कन्नौज से सपा के सांसद हैं. पीडीए कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए यादव ने कहा- "मैं आज के रक्तदान शिविर में भाग लेने वाले हमारे सभी समर्पित पीडीए परिवार के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं और उनकी सराहना करता हूं." पीडीए पहल के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यह समाज के सभी वर्गों को एकजुट करने का एक आंदोलन है जो "पीड़ित, उत्पीड़ित, परेशान और अपमानित" हैं. अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार पर तीखा हमला करते हुए यादव ने आरोप लगाया कि व्यापार और उद्योग में "अघोषित आपातकाल" है. 

उन्होंने कहा, "वे (भाजपा) अपने लोगों को औने-पौने दामों पर चीजें (संस्थाएं और प्रतिष्ठान) बेच रहे हैं. खबरों के अनुसार, एक बड़ा संस्थान भी बिकने के कगार पर है. अगर व्यापार और उद्योग बढ़ेगा तो आम लोगों की जिंदगी बदलेगी और रोजगार बढ़ेगा." 

Advertisement

केजीएमयू का जिक्र करते हुए अखिलेश यादव कहा कि यह न सिर्फ देश का एक प्रमुख संस्थान है, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी प्रतिष्ठित है.  उन्होंने आगे कहा, "जब समाजवादी सरकार सत्ता में आएगी, तो हम इसे दुनिया का सबसे बेहतरीन संस्थान बनाने के लिए हर जरूरी संसाधन मुहैया कराएंगे और गरीबों को उचित चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराएंगे." 

यह भी पढ़ें: 'दो बार फोन आया, मैंने पूछा कहां से चुनाव लड़ोगे', अखिलेश ने बताया तेज प्रताप से क्या हुई बात

वहीं, नदियों के प्रदूषण पर अखिलेश ने कहा, "नदियां साफ नहीं हो रही हैं, बल्कि बजट का दुरुपयोग हो रहा है. इसलिए आज गोमती गंदी है. सपा शासन में यह खूबसूरत बन रही थी, लेकिन उन्होंने इसे बर्बाद कर दिया." उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी के सम्मान में लखनऊ में गोमती रिवरफ्रंट पर वीरांगना उदा देवी की प्रतिमा स्थापित करने की योजना की भी घोषणा की. 

जन्मदिन से पहले अखिलेश ने की ये अपील 

इससे पहले सपा प्रमुख ने 'एक्स' पर लिखा था- इस वर्ष अपने सभी शुभचिंतकों से मेरी विनम्र अपील है कि मेरे जन्मदिन के अवसर पर किसी भी प्रकार की पुष्प गुच्छ भेंट, प्रतिमा, तस्वीर, पार्टी के चिह्न साइकिल की प्रतिकृतियों या किसी भी अन्य प्रकार की भेंट की जगह अपना-अपना योगदान माननीय नेता जी के निर्माणाधीन ‘समाजवादी स्मारक’ में अपने ‘आस्था अंशदान’ के रूप में पार्टी कार्यालय में आधिकारिक रूप से जमा कराएं. समाजवादी मूल्यों के प्रति आपकी प्रतिबद्धता और आपके इस सहयोग के धन्यवाद स्वरूप हर अंशदाता का नाम ‘समाजवादी स्मारक सहयोग पुस्तिका’ में प्रकाशित किया जाएगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement