'देश में इनकम टैक्स-GST है तो ED का क्या काम... ये कांग्रेस की गलती', अखिलेश ने उठाई एजेंसी को खत्म करने की मांग

अखिलेश यादव ने कहा कि यह वही कानून है जिसे कांग्रेस ने अपने शासनकाल में बनाया था. उन्होंने कहा, 'जब कांग्रेस यह कानून ला रही थी, तब कई दलों ने इसका विरोध किया था और उन्हें चेताया था कि भविष्य में यह कानून उनके लिए ही मुसीबत बन सकता है. आज जो भी बीजेपी के खिलाफ बोलता है, उसे ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग का सामना करना पड़ता है. महाराष्ट्र में ऐसे कई नेता हैं जो इसकी मिसाल हैं.'

Advertisement
सपा प्रमुख अखिलेश यादव सपा प्रमुख अखिलेश यादव

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 6:01 PM IST

नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से चार्जशीट दायर किए जाने को लेकर सियासत तेज हो गई है. इस बीच समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने ईडी की भूमिका पर सवाल उठाते हुए इसे खत्म करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि देश में आयकर विभाग और जीएसटी जैसी एजेंसियां पहले से मौजूद हैं, ऐसे में ईडी जैसे विभाग की जरूरत ही नहीं है.

Advertisement

'ईडी का मतलब आपको अपनी ही संस्थाओं पर भरोसा नहीं'

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश यादव ने कहा, 'मेरे विचार से ईडी जैसे विभाग को खत्म कर देना चाहिए. मैं कांग्रेस से भी यही कहूंगा कि वह इस मांग को उठाए. जब आपके पास इनकम टैक्स और जीएसटी जैसी संस्थाएं मौजूद हैं, तो फिर ईडी रखने का क्या मतलब है? इसका मतलब यह है कि आप अपनी ही संस्थाओं पर भरोसा नहीं कर रहे.'

'कई दलों ने कांग्रेस को चेताया था'

अखिलेश यादव ने कहा कि यह वही कानून है जिसे कांग्रेस ने अपने शासनकाल में बनाया था. उन्होंने कहा, 'जब कांग्रेस यह कानून ला रही थी, तब कई दलों ने इसका विरोध किया था और उन्हें चेताया था कि भविष्य में यह कानून उनके लिए ही मुसीबत बन सकता है. आज जो भी बीजेपी के खिलाफ बोलता है, उसे ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग का सामना करना पड़ता है. महाराष्ट्र में ऐसे कई नेता हैं जो इसकी मिसाल हैं.'

Advertisement

मुर्शिदाबाद में हुई हालिया सांप्रदायिक हिंसा पर प्रतिक्रिया देते हुए अखिलेश यादव ने कहा, 'जहां कहीं भी सांप्रदायिक तनाव होता है, हम यह संदेश देना चाहते हैं कि हिंसा से कोई रास्ता नहीं निकलता, समाज केवल पीछे जाता है.'

बीजेपी पर जमकर साधा निशाना

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए अखिलेश यादव ने कहा, 'कपड़ा पहनने से कोई योगी नहीं बन जाता है. हमारी धार्मिक किताब गीता कहती है कि जो दूसरों का दुख अपना समझे वही योगी है. लेकिन हमारे सीएम अपनी भाषा से ही लोगों को दुख पहुंचा रहे हैं.' उन्होंने बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा और कहा, 'देश में जब भी हिंसा, आगजनी और दंगे होते हैं, उसके पीछे कहीं न कहीं बीजेपी का हाथ होता है.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement