लोकसभा में बसपा के सांसद दानिश अली को अपशब्द कहने वाले सांसद रमेश बिधूड़ी को बीजेपी ने नई जिम्मेदारी दी है. उनको राजस्थान के टोंक जिले का प्रभारी बनाया है. इसको लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने बीजेपी पर हमला बोला है. कांग्रेस ने कहा कि क्या संसद में गाली देने की यही सजा है. वहीं समाजवादी पार्टी सांसद एसटी हसन ने कहा कि हमने तो पहले ही कहा था कि अब उनका (रमेश बिधूड़ी) कद बढ़ जाएगा.
सांसद एसटी हसन ने कहा कि हमने तो पहले ही कहा था कि बीजेपी में रमेश बिधूड़ी का कद और बढ़ जाएगा. बीजेपी में यह होड़ लगी हुई है कि मुसलमान को जो जितना भला-बुरा कहेगा वो उतना ही बड़ा नेता हो जाएगा. हो सकता है आप कुछ दिन में उनको मंत्री पद की भी शपथ दिलाई जाए. ये तो मुस्लिम भाइयों को देखना है कि चुनाव में उनको क्या करना है.
टोंक से चुनाव लड़ सकते हैं पायलट
बता दें कि रमेश बिधूड़ी को नई जिम्मेदारी देने का फैसला उन अटकलों के बीच आया है, जिसमें कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस नेता सचिन पायलट राजस्थान विधानसभा चुनाव में टोंक निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे. टोंक को सचिन पायलट का गढ़ कहा जाता है.
नई जिम्मेदारी मिलते ही एक्शन में बिधूड़ी
राजस्थान विधानसभा चुनाव इस साल नवंबर में हो सकते हैं. नई जिम्मेदारी मिलते ही बिधूड़ी एक्शन में आ गए हैं. बताया जा रहा है कि उन्होंने जयपुर में प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के साथ बैठक की. इस बैठक के दौरान बिधूड़ी ने संगठनात्मक कार्यों और चुनाव की तैयारियों के साथ सेवा सप्ताह के कार्यक्रमों की भी जानकारी ली.
लोकसभा में क्या हुआ था?
बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने लोकसभा में चंद्रयान-3 की चर्चा के दौरान बसपा सांसद कुंवर दानिश अली के खिलाफ आपत्तिजक शब्दों का प्रयोग किया था. विवाद बढ़ने पर बीजेपी ने बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा है कि आखिर उनके खिलाफ पार्टी कार्यवाही क्यों नहीं करे? उन्हें पार्टी की अनुशासन समिति को 15 दिन में नोटिस का जवाब देना होगा.
जगत गौतम