'राफेल पर नींबू-मिर्च', वाले बयान पर कांग्रेस नेता अजय राय कायम, बोले- सिर्फ टेस्टिंग से काम नहीं चलेगा, अब...

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने पहलगाम हमले को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हमले को इतने दिन बीत चुके हैं लेकिन अभी तक आतंकियों पर एक्शन नहीं लिया गया है. इसके साथ ही उन्होंने राफेल लड़ाकू विमान को लेकर भी बयान दिया है.

Advertisement
कांग्रेस नेता अजय राय कांग्रेस नेता अजय राय

रोशन जायसवाल

  • वाराणसी ,
  • 05 मई 2025,
  • अपडेटेड 2:58 PM IST

पहलगाम हमले को लेकर यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने बीते दिन केंद्र सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने पाकिस्तानी आतंकियों पर जवाबी हमले में देरी का आरोप लगाते लड़ाकू विमान राफेल का डमी मॉडल लेकर उसपर नींबू-मिर्च बांधकर तंज कसा था. जब इसको लेकर उनकी आलोचना शुरू हुई तो उन्होंने आज इसपर फिर प्रतिक्रिया दी है. 

वाराणसी में 'आजतक' से बात करते हुए अजय राय ने कहा कि आखिर आतंकवादियों पर और आतंकवादियों को पनाह देने वालों पर कार्रवाई कब होगी. सरकार सिर्फ बयानबाजी कर रही है लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठा रही. सरकार में बैठे लोग आश्वासन देकर कब तक बहलाते-फुसलाते रहेंगे. 

Advertisement

बकौल अजय राय- मैं पहलगाम में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी के परिवार से मिलने गया था, उनकी भी यही मांग है कि आतंकियों पर सख्त से सख्त से और जल्द से जल्द एक्शन हो. उनकी बात सुनकर मेरा दिल पसीज गया. पूरा देश गमगीन है.  

वहीं, राफेल के डमी पर नींबू-मिर्च बांधने के सवाल पर अजय राय ने कहा कि खुद रक्षामंत्री ने ये काम किया था. जब राफेल इंडिया आया था तब उसके पहियों के नीचे नींबू रखा गया था. यही काम मैंने किया. 


 
गंगा एक्सप्रेसवे पर राफेल सहित कई और लड़ाकू विमानों के लैंड करने के सवाल पर अजय राय ने कहा कि देखिए पहलगाम में तो हमला हो गया. लोगों की जानें चली गईं. इसलिए अब केवल लड़ाकू विमानों की टेस्टिंग से काम नहीं चलेगा. आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई से ही शांति मिलेगी. 

Advertisement

राफेल पर सवाल उठाने के आरोप पर राय ने कहा कि ऐसी बात नहीं है. बीजेपी वाले अपने को देखें. कांग्रेस तो ऑल पार्टी मीटिंग में साफ कह चुकी है कि आतंकियों पर कड़ा प्रहार हो, हम सरकार के साथ हैं. अब सरकार को बताना होगा कि वो जो इतने जहाज लेकर आए हैं वो क्या सिर्फ नींबू-मिर्च लगाकर रखने के लिए है, इसको कब उपयोग में लाया जाएगा.  

पीएम मोदी, अमित शाह और राजनाथ सिंह द्वारा सख्त एक्शन लेने की बात पर अजय राय ने कहा कि सिर्फ कहे ही जा रहे हैं, लेकिन कर नहीं रहे हैं. देश दुखी है, गुस्से में है और सरकार सिर्फ आश्वासन दे रही है. लोगों का भरोसा नहीं टूटना चाहिए.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement