UP: बहू ने सास को चखने में नहीं दिया पनीर टिक्का तो घर में शुरू हो गई 'महाभारत', पुलिस तक पहुंची लड़ाई

आगरा में बहू ने अपनी सास को चखने में पनीर टिक्का देने से मना कर दिया तो घर में बवाल हो गया. सास और बहू के बीच शुरू हुई खींचतान शादी टूटने तक पहुंच गई, जिसके बाद बहू ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है. अब मामला परिवार परामर्श केंद्र में ट्रांसफर कर दिया गया है.

Advertisement
सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो

aajtak.in

  • आगरा,
  • 11 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 2:03 PM IST

यूपी के आगरा में एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक बहू ने अपनी शराबी सास को चखने में पनीर टिक्का और सलाद नहीं दी तो घर में बवाल हो गया. बहू का आरोप है कि सास रोज शाम को शराब पीती है और उसे चखना लाने के लिए बोलती है, जब उसने मना किया तो झगड़ने लगी और इसकी वजह से शादी टूटने की नौबत आ गई है. बूह ने पूरे मामले में शिकायत पुलिस से की तो मामला परिवार परामर्श केंद्र में ट्रांसफर कर दिया गया है.  

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, आगरा के लोहामंडी इलाके की रहने वाली एक युवती की शादी एक साल पहले ही रामबाग इलाके के रहने वाले युवक से हुई थी. युवक की सरकारी अस्पताल में नौकरी है. शादी के कुछ दिनों तक तो सब ठीक चला, लेकिन दो महीने बाद ही सास और बहू का झगड़ा होने लगा और झगड़े की वजह ऐसी कि लोग हैरान हैं.  

रोजाना शराब पीती है सास, बहू का आरोप 

दरअसल बहू का आरोप है कि उसकी सास रोजाना शाम को शराब पीती है. इतना तो ठीक है, लेकिन वो शराब के साथ चखने में पनीर टिक्का और सलाद की डिमांड करती है. शुरुआत में तो बहू ने सास की बात मानी, लेकिन रोजाना शराब पीने से बहू ने सास को मना किया तो जंग शुरू हो गई. कई बार सास के बोलने पर बहू ने चखने में पनीर टिक्का और सलाद नहीं दिया. बस इसी पर बात बिगड़ती चली गई और बहू अपने मायके चली गई. 

Advertisement

परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा मामला 

जब मामला सुलझता हुआ नहीं दिखाई दिया तो आखिर में बहू ने अपनी सास की शिकायत पुलिस से की. चूंकि मामला परिवार से जुड़ा हुआ था तो पुलिस ने उसे परिवार परामर्श केंद्र को ट्रांसफर कर दिया है और इस मामले में पूछताछ चल रही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement