आगरा: व्यापार में हुआ घाटा तो बिजनेसमैन दोस्त को किया अगवा... चंद घंटों में पुलिस ने ऐसे सुलझाया केस

उत्तर प्रदेश के आगरा में अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक व्यापारी का अपहरण उसके ही दोस्तों ने कर लिया. अपहरणकर्ताओं ने व्यापारी से 10 लाख की फिरौती मांगी, लेकिन पुलिस की तत्परता से मामला चंद घंटों में ही सुलझ गया.

Advertisement
पुलिस गिरफ्त में आरोपी. (Photo: Arvind Sharma/ITG) पुलिस गिरफ्त में आरोपी. (Photo: Arvind Sharma/ITG)

अरविंद शर्मा

  • आगरा,
  • 17 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 12:31 PM IST

उत्तर प्रदेश के आगरा में अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक व्यापारी का अपहरण उसके ही दोस्तों ने कर लिया. अपहरणकर्ताओं ने व्यापारी से 10 लाख की फिरौती मांगी, लेकिन पुलिस की तत्परता से मामला चंद घंटों में ही सुलझ गया. जिसके बाद पुलिस ने व्यापारी को सकुशल बरामद किया और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, घटना में शामिल दो आरोपी अभी भी फरार हैं. जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.

Advertisement

मिली जानकारी के मुताबिक थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र के बजरंग नगर निवासी पूजा ने थाना किरावली पुलिस को सूचना दी थी कि उनके पति अनिल का अपहरण हो गया है. अपहरणकर्ता 10 लाख रुपये की फिरौती की मांग कर रहे हैं. अपहरण करने वालों के लगातार मोबाइल पर फोन आ रहे हैं. सूचना मिलने पर पुलिस एक्टिव हुई और सर्विलांस के जरिए लोकेशन ट्रेस की गई. महज चार घंटे में पुलिस ने लेदर पार्क के पास से व्यापारी और दो अपहरणकर्ताओं को पकड़ लिया.

यह भी पढ़ें: 'मैं उसका पहला मरीज, वो मेरी आखिरी डॉक्टर', आगरा में फंदे से झूला इंजीनियर, सुसाइड नोट में लिखा महिला चिकित्सक का नाम

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मानवेन्द्र सिंह और अभिषेक गुप्ता के रूप में हुई है. पूछताछ में अभिषेक गुप्ता ने बताया कि वह सर्फ और चाय का कारोबार करता है. व्यापार में घाटे की वजह से पैसों की जरूरत थी. वह अनिल को पहले से जानता था. इसी कारण मानवेन्द्र सिंह, विपुल शर्मा और गिरीश कटारा के साथ मिलकर अपहरण की साजिश रची. योजना के तहत अनिल को कारोबार के सिलसिले में धौलपुर ले जाया गया और लौटते समय किडनैपिंग का नाटक रचकर फिरौती मांगी गई.

Advertisement

आरोपियों ने नकली पिस्टल और तमंचा दिखाकर अनिल और उनके साथी अभिषेक को डराया-धमकाया. बाद में अनिल के फोन से उनकी पत्नी को कॉल कर ढाई लाख रुपये में डील तय हुई और रुपयों की अदायगी के लिए लेदर पार्क पर बुलाया गया. तभी पुलिस ने दबिश देकर मानवेन्द्र और अभिषेक को दबोच लिया, जबकि गिरीश कटारा और विपुल शर्मा फरार हो गए. पुलिस ने मौके से नकली पिस्टल, मोबाइल और एक इनोवा कार बरामद की है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement