Fatehpur: सड़क किनारे खेल रहे मासूम की इलेक्ट्रिक बस की टक्कर से मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने तोड़े शीशे

फतेहपुर में 8 साल के मासूम बच्चे को सरकारी इलेक्ट्रिक बस ने जोरदार टक्कर मारी, जिससे उसकी मौत हो गई. मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि बच्चा सड़क किनारे खेल रहा था, तभी अचानक वह तेज रफ्तार बस की चपेट में आ गया. घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने बस में जमकर तोड़फोड़ मचाई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Advertisement
इलेक्ट्रिक बस की टक्कर से मासूम बच्चे की मौत  इलेक्ट्रिक बस की टक्कर से मासूम बच्चे की मौत

नीतेश श्रीवास्तव

  • फतेहपुर ,
  • 09 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 7:54 PM IST

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में सड़क किनारे खेल रहे 8 साल के मासूम बच्चे की मौत का मामला सामने आया है. जहां यात्रियों से भरी सरकारी इलेक्ट्रिक बस ने मासूम को टक्कर मार दी. जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गया. तुरंत ही मासूम को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया गया. 

मगर, जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिर पुलिस को हादसे की सूचना दी गई और मौके पर पहुंचकर पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर हंगामा मचाया और बस पर पथराव कर उसके शीशे तोड़ दिए.

Advertisement

मौके पर पहुंचकर पुलिस ने किसी तरह से मामले को शांत कराया और बस को कब्जे में लिया. बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है. बताया जा रहा है कि यह बस बिंदकी कस्बे से सवारी लेकर कानपुर जा रही थी. मासूम बच्चे की मौत से उसके माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है. 

बस की टक्कर से 8 साल के मासूम की मौत

ईएमओ सीएचसी डॉक्टर अब्दुल कमील ने बताया कि सड़क हादसे में 8 साल के प्रांजल शर्मा की मौत हो गई. इस घटना में मासूम को काफी चोटें आईं थी. परिजनों ने मासूम को इलाज के लिए बिंदकी सीएचसी में भर्ती कराया. मगर, उसकी जान नहीं बचाई जा सकी.

हदसे के बाद बस ड्राइवर हुआ फरार 

सीओ परशुराम त्रिपाठी के मुताबिक यात्रियों से भरी सरकारी इलेक्ट्रिक बस बिंदकी कस्बे से सवारी भरकर कानपुर की तरफ जा रही थी. तभी सड़क किनारे खेल रहा मासूम बस की चपेट में आ गया. बस को कब्जे में लेकर कार्रवाई की जा रही है. ड्राइवर फरार है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement