संविधान बचाने का संदेश देंगे संजय सिंह, 21 से 26 दिसंबर तक AAP की पदयात्रा

संजय सिंह ने घोषणा की कि आम आदमी पार्टी 21 से 26 दिसंबर तक रामपुर से अमरोहा तक वोट बचाओ संविधान बचाओ पदयात्रा चलाएगी. उन्होंने दावा किया कि यूपी में बड़े स्तर पर असली वोटरों के नाम हटाए जा रहे हैं.

Advertisement
संजय सिंह 21 दिसंबर से वोट बचाओ संविधान बचाओ पदयात्रा शुरू करेंगे (Photo: PTI) संजय सिंह 21 दिसंबर से वोट बचाओ संविधान बचाओ पदयात्रा शुरू करेंगे (Photo: PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 9:42 PM IST

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश के बरेली में प्रेस कॉन्फ़्रेंस करके बताया कि 21 से 26 दिसंबर तक पार्टी की वोट बचाओ और संविधान बचाओ पदयात्रा चलेगी. यह यात्रा रामपुर, मुरादाबाद और अमरोहा के रास्ते निकलेगी और चार बड़ी जनसभाएं होंगी. 

उन्होंने कहा कि इस पदयात्रा का मकसद लोगों को जागरूक करना है कि कैसे वोटरों के नाम बड़ी संख्या में हटाए जा रहे हैं.

Advertisement

संजय सिंह का आरोप है कि यूपी में करीब दो करोड़ वोट काटने की तैयारी हो रही है. उन्होंने कहा कि बिहार, महाराष्ट्र और हरियाणा में जो हुआ, वही अब यूपी में किया जा रहा है. कुछ जिलों में लोग पीढ़ियों से रह रहे हैं, लेकिन उन्हें बांग्लादेशी बताकर परेशान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह वोट की चोरी है और लोकतंत्र के खिलाफ है.

उन्होंने बताया कि कुछ सफाईकर्मियों को, जिनके पास सभी दस्तावेज थे, उन्हें भी विदेशी बताकर नोटिस दिया गया. जौनपुर और वाराणसी के मजदूरों के साथ भी यही हुआ. 

उन्होंने कहा कि स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) प्रक्रिया के नाम पर असली वोटरों को हटाया जा रहा है ताकि चुनाव में फायदा मिल सके.

संविधान पर हमला होने की बात करते हुए उन्होंने कहा कि देश बाबा साहब के संविधान से चलेगा, किसी बाबा के बयान से नहीं. अगर हर कोई अलग राष्ट्र की मांग करने लगे, तो देश टूट जाएगा. उन्होंने बीजेपी पर समाज को बांटने और बुलडोजर जैसी कार्रवाई से लोगों को डराने का आरोप लगाया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: SIR पर चर्चा के लिए संजय सिंह का राज्यसभा में नोटिस, बोले- 19 दिनों में 16 BLO की मौत

उन्होंने कहा कि यह पदयात्रा लोगों को सच बताने, उनके अधिकार समझाने और संविधान की रक्षा के लिए निकाली जा रही है. यह लड़ाई जनता के लिए और लोकतंत्र के सम्मान के लिए है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement