आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश के बरेली में प्रेस कॉन्फ़्रेंस करके बताया कि 21 से 26 दिसंबर तक पार्टी की वोट बचाओ और संविधान बचाओ पदयात्रा चलेगी. यह यात्रा रामपुर, मुरादाबाद और अमरोहा के रास्ते निकलेगी और चार बड़ी जनसभाएं होंगी.
उन्होंने कहा कि इस पदयात्रा का मकसद लोगों को जागरूक करना है कि कैसे वोटरों के नाम बड़ी संख्या में हटाए जा रहे हैं.
संजय सिंह का आरोप है कि यूपी में करीब दो करोड़ वोट काटने की तैयारी हो रही है. उन्होंने कहा कि बिहार, महाराष्ट्र और हरियाणा में जो हुआ, वही अब यूपी में किया जा रहा है. कुछ जिलों में लोग पीढ़ियों से रह रहे हैं, लेकिन उन्हें बांग्लादेशी बताकर परेशान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह वोट की चोरी है और लोकतंत्र के खिलाफ है.
उन्होंने बताया कि कुछ सफाईकर्मियों को, जिनके पास सभी दस्तावेज थे, उन्हें भी विदेशी बताकर नोटिस दिया गया. जौनपुर और वाराणसी के मजदूरों के साथ भी यही हुआ.
उन्होंने कहा कि स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) प्रक्रिया के नाम पर असली वोटरों को हटाया जा रहा है ताकि चुनाव में फायदा मिल सके.
संविधान पर हमला होने की बात करते हुए उन्होंने कहा कि देश बाबा साहब के संविधान से चलेगा, किसी बाबा के बयान से नहीं. अगर हर कोई अलग राष्ट्र की मांग करने लगे, तो देश टूट जाएगा. उन्होंने बीजेपी पर समाज को बांटने और बुलडोजर जैसी कार्रवाई से लोगों को डराने का आरोप लगाया.
यह भी पढ़ें: SIR पर चर्चा के लिए संजय सिंह का राज्यसभा में नोटिस, बोले- 19 दिनों में 16 BLO की मौत
उन्होंने कहा कि यह पदयात्रा लोगों को सच बताने, उनके अधिकार समझाने और संविधान की रक्षा के लिए निकाली जा रही है. यह लड़ाई जनता के लिए और लोकतंत्र के सम्मान के लिए है.
aajtak.in