UP: पार्क में बैठी लड़की से पांच मनचलों ने की छेड़छाड़, वीडियो वायरल होते ही पहुंचे हवालात

लखीमपुर खीरी में कोचिंग से लौट रही एक छात्रा के साथ पार्क में पांच मनचलों ने छेड़छाड़ की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पाचों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और जांच में सामने आया है कि सभी नाबालिग हैं. पुलिस ने कहा कि युवती की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया

अभिषेक वर्मा

  • लखीमपुर खीरी,
  • 03 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 2:10 PM IST

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में पार्क में लड़की से छेडछाड़ का मामला सामने आया है. सदर कोतवाली क्षेत्र के एक पार्क में अपनी सहेलियों संग घूमने आई छात्रा से पांच मनचलों ने छेड़छाड़ की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

बताया जा रहा है कि कोचिंग से पढ़कर वापस अपने घर जा रही छात्रा सहेलियों संग शहर के कंपनी बाग पार्क में घूमने गई जहां पहले से मौजूद लड़कों ने उसे छेड़ना शुरू कर दिया. जब छात्रा ने इसका विरोध किया तभी मौके पर मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

Advertisement

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ तौर पर देखा और सुना जा सकता है कि कैसे एक छात्रा के साथ पांच मनचले बहस कर रहे हैं और छात्रा उनका विरोध कर रही है.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने पांचों आरोपियों को हिरासत में ले लिया. जांच के दौरान सभी मनचले नाबालिग पाए गए. इसको लेकर लखीमपुर के सीओ रमेश कुमार तिवारी ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था.

रमेश कुमार ने आगे बताया कि लड़की के साथ छेड़छाड़ की घटना हुई थी. पीड़िता का पता लगाया गया तो लड़की ने बताया कि वह कोचिंग पढ़कर आ रही थी और पार्क में थोड़ी देर के लिए बैठे गई. इसके बाद वहां कुछ लड़के आकर बैठ गए और अभद्र कॉमेंट करने लगे.

पीड़िता ने कहा कि जब उसने इसका विरोध किया तो विवाद शुरू हो गया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और आरोपियों को पकड़ लिया है. चूंकि सभी आरोपी नाबालिग हैं इसलिए पुलिस कानून के मुताबिक कार्रवाई में जुटी हुई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement