UP: पुरानी दुश्मनी का ऐसा बदला, जेल से निकले बुजुर्ग की 30 साल बाद हत्या

यूपी के बुलंदशहर में 30 साल पुरानी दुश्मनी में एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जिस व्यक्ति की हत्या की गई है वो दो साल पहले ही कत्ल के एक मामले में जेल से छूटकर आया था. बताया जा रहा है कि साल 1992 में रिश्तेदारों के साथ हुए विवाद में मृतक बुजुर्ग के परिजनों ने दूसरे पक्ष के लोगों को गोली मार दी थी.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • ,
  • 31 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 10:04 AM IST

यूपी के बुलंदशहर में 30 साल पुरानी दुश्मनी में 75 साल के एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने बताया कि नसीरपुर भैंसरोली गांव में हुई यह हत्या पुरानी दुश्मनी का नतीजा है.

घटना को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) श्लोक कुमार ने बताया कि सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी रामभूल सिंह (उम्र-75 साल) धान बेचकर अपने ट्रैक्टर से घर लौट रहे थे, तभी दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर उन पर गोलियां चला दीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement

बता दें कि मृतक रामभूल सिंह हत्या के एक मामले में साल 2021 में ही जेल से रिहा हुआ था. एसएसपी ने कहा कि यह पता चला है कि रामभूल सिंह का 1992 में अपने रिश्तेदारों के साथ विवाद हुआ था जिसमें उनके पक्ष के कुछ लोग मारे गए थे. 1993 में, सिंह के पक्ष ने दूसरे परिवार के कुछ सदस्यों की हत्या कर दी थी, जिसके बाद उन्हें 1993 में एक हत्या के मामले में जेल भेज दिया गया था.

उन्होंने कहा, हत्या के उस मामले में उनके विरोधियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी. रामभूल सिंह को 2021 में जेल से रिहा कर दिया गया था. एसएसपी ने कहा कि ऐसा संदेह है कि राम भूल सिंह की कथित तौर पर दूसरे पक्ष ने हत्या कर दी. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि हत्या के मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमें गठित की गई हैं और जल्द से जल्द उनकी गिरफ्तारी होगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement