यूपी में आंधी-तूफान से 50 लोगों की मौत, 21 जिलों में मौसम ने बरपाया कहर

यूपी के नोएडा, गाजियाबाद, मुरादाबाद, मेरठ, बागपत सहित अनेक क्षेत्रों में तूफान की तीव्रता इतनी अधिक थी कि पेड़ उखड़ गए, सड़कें जाम हो गईं और जनजीवन पूरी तरह से बाधित हो गया. इस प्राकृतिक आपदा में कई लोगों की जान चली गई और कई गंभीर रूप से घायल हुए हैं. 

Advertisement
यूपी में आंधी-तूफान के कारण भारी नुकसान यूपी में आंधी-तूफान के कारण भारी नुकसान

अंकित मिश्रा

  • लखनऊ ,
  • 23 मई 2025,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST

दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बुधवार रात आई तेज आंधी और तूफान ने भारी तबाही मचाई. यूपी के नोएडा, गाजियाबाद, मुरादाबाद, मेरठ, बागपत सहित अनेक क्षेत्रों में तूफान की तीव्रता इतनी अधिक थी कि पेड़ उखड़ गए, सड़कें जाम हो गईं और जनजीवन पूरी तरह से बाधित हो गया. इस प्राकृतिक आपदा में कई लोगों की जान चली गई और कई गंभीर रूप से घायल हुए हैं. 

Advertisement

प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 32 घंटों में उत्तर प्रदेश के 21 जिलों में आंधी, तूफान और आकाशीय बिजली गिरने से अब तक 50 लोगों की मौत हो चुकी है. मृतकों में 17 महिलाएं और 33 पुरुष शामिल हैं. 

ये भी पढ़ें- नोएडा: आंधी में 21वीं मंजिल से टूटकर महिला के ऊपर गिरी ग्रिल, धड़ से अलग हो गई गर्दन, नाती की भी मौत

जिलावार मृतकों की संख्या इस प्रकार है- 
गाजियाबाद: 2 मौतें (21 मई)
मेरठ: 4 मौतें (21 मई)
बुलंदशहर: 3 मौतें (21 मई)
ओरैया: 4 मौतें (21 मई)
कासगंज: 5 मौतें (21 मई)
फिरोजाबाद: 2 मौतें (21 मई)
फतेहपुर: 5 मौतें (22 मई)
इटावा: 2 मौतें (22 मई)
अलीगढ़: 1 मौत (22 मई)
कानपुर देहात: 2 मौतें (22 मई)
हाथरस: 1 मौत (22 मई)
गौतमबुद्ध नगर (नोएडा): 2 मौतें (21 मई) 1 मौत (22 मई)
चित्रकूट: 1 मौत (आकाशीय बिजली से)
अम्बेडकर नगर: 1 मौत (आकाशीय बिजली से)
कानपुर नगर: 3 मौतें (22 मई)
उन्नाव : 1 मौत (22 मई)

Advertisement

और पढ़ें- झांसी में आंधी-तूफान के कारण 100 से अधिक तोतों की मौत, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम

वहीं, हाथरस जिले में आंधी तूफ़ान से 1 व्यक्ति की मृत्यु हो गई. गुस्साये परिवार के लोगों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया था. उधर, प्राकृतिक आपदा के चलते कई इलाओं में बिजली आपूर्ति ठप हो गई, कई स्थानों पर घरों और इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement