उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक मेडिकल स्टोर से चोरी की घटना सामने आई है. पांच चोर चोरी करते मेडिकल स्टोर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मेडिकल स्टोर मालिक के शिकायत पर एफआईआर दर्ज की है. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है. जल्द ही सभी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
दरअसल, गुरुवार आधी रात को चकेरी इलाके में स्थित संजय मल्होत्रा के शक्ति मेडिकल स्टोर में पांच चोर आराम से पहुंचे. इसके बाद दुकान का शटर उठाया और अंदर घुस गए. दुकान मालिक संजय मल्होत्रा का कहना है कि दुकान में करीब 3 लाख कैश रखा हुआ था, जो चोर ले गए. यह घटना मेडिकल स्टोर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है.
ये भी पढ़ें- गूंगा, बहरा होने का दिखावा कर चोरी की घटना को देता था अंजाम, पुलिस ने किया गिरफ्तार
'इलाके में कुछ दिनों से चोरों का आतंक'
दुकान मालिक संजय मल्होत्रा ने बताया कि मामले में शिकायत दर्ज करा दी गई है. इस इलाके में कुछ दिनों से चोरों का आतंक काफी जोरों पर है. पांच चोरों का एक गिरोह है जो ग्रुप बनाकर आधी रात को निकलता है. इसके बाद ये गिरोह दुकानों के शटर तोड़कर कैश गायब कर देता है. पुलिस से उनकी मांग कै कि इस गिरोह के लोगों जल्द पकड़ें और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें.
देखें वीडियो...
मामले में DCP ने कही ये बात
मामले में डीसीपी एसके सिंह ने बताया कि चोरी के वारदात सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान कर रही है. जल्द ही सभी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. आरोपी को पकड़ने के लिए एक टीम गठित कर दी गई है और जल्द ही मामले में खुलासा कर दिया जाएगा.
रंजय सिंह