UP: बुजुर्ग दंपति को बंधक बनाकर 1 करोड़ की डकैती, नौकर ही निकला मास्टरमाइंड

यूपी के गाजियाबाद में बुजुर्ग दंपति को बंधक बनाकर एक करोड़ की लूट का मामला सामने आया है. हैरानी की बात ये है कि इस लूटपाट का मास्टरमाइंड घर में ही काम करने वाला नौकर निकला. पुलिस ने आरोपी नौकर और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने दंपति को 45 मिनट तक बंधक बनाए रखा और एक करोड़ पांच लाख की ज्वेलरी और कैश पर हाथ साफ कर लिया.

Advertisement
यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है

aajtak.in

  • गाजियाबाद,
  • 10 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:59 PM IST

दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में बुजुर्ग दंपति को बंधक बनाकर 1 करोड़ पांच लाख रुपये लूटने का मामला सामने आया है. रामदास गुप्ता (78) और उनकी पत्नी सुमित्रा गुप्ता (75) के घर पर नकाबपोश बदमाशों ने हमला किया और उन्हें बंधक बनाकर लूटपाट को अंजाम दिया. पुलिस ने शुक्रवार को इस मामले में नौकर चंदन (20) और उसके दो साथियों ओमप्रकाश (20) और सुनील कुमार (28) को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

45 मिनट तक घर में लूटपाट करते रहे बदमाश

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि दो नकाबपोश बदमाश चाकू लेकर रामदास गुप्ता के घर में घुस आए. उस समय दंपति रात 9:30 बजे टीवी देख रहे थे. बदमाश उन्हें धमकाकर अलमारी तक ले गए और करीब 45 मिनट तक घर की कीमती वस्तुओं को खंगालते रहे.

रामदास गुप्ता ने अपनी शिकायत में बताया कि बदमाशों ने 80 लाख रुपये के सोने के गहने और 25 लाख रुपये नकद लूट लिए. घटना के बाद आरोपियों ने मुख्य दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और फरार हो गए.

नौकर ही निकला मास्टरमाइंड

रामदास ने पुलिस को बताया कि लूट के दौरान एक बदमाश ने उनके नौकर चंदन का नाम लिया और उसके सामने ही फोन पर बात की. चंदन घटना से एक घंटे पहले घर से निकला था. रामदास को शुरू से ही शक था कि यह पूरी योजना चंदन की है. घटना के बाद, दंपति ने कमरे से बाहर आकर अपने गार्ड विष्णु को चेक किया, जो अपने कमरे में बंधा हुआ पाया गया. उन्होंने गार्ड को छुड़ाया और तुरंत पुलिस को सूचना दी.

Advertisement

पुलिस ने रामदास की शिकायत के आधार पर चंदन और अन्य को संदिग्ध मानकर जांच शुरू की. शुक्रवार को पुलिस ने चंदन और उसके दोनों साथियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों से 10.5 लाख रुपये नकद और 50 लाख रुपये के गहने बरामद किए हैं. पुलिस उपायुक्त (DCP) राजेश कुमार ने कहा कि लूट की बची रकम की बरामदगी के लिए प्रयास जारी हैं. 

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement