उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान एक युवक की डूबने से मौत हो गई. घटना बनकटा क्षेत्र स्थित चनुकी घाट पर हुई जहां सोमवार को एक धार्मिक अनुष्ठान चल रहा है. इसी दौरान नदी में स्नान करते समय दो सगे भाई गहरे पानी में चले गए, जिससे 21 साल के बड़े भाई की मौत हो गई, जबकि छोटा भाई बाल-बाल बच गया.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि यह हादसा बैदौली गांव में राधा-कृष्ण मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत आयोजित कलश यात्रा के दौरान हुआ. अनुष्ठान के हिस्से के रूप में, गांव के कई लोग नदी में स्नान और कलश भरने पहुंचे थे.
इसी दौरान बैदौली निवासी अजीत पांडेय (21) और उनका छोटा भाई शांतनु पांडेय (18) भी अन्य ग्रामीणों के साथ नदी में स्नान करने उतरे. स्नान के दौरान दोनों भाई गहरे पानी की ओर बढ़ते चले गए और डूबने लगे. घटना को देख घाट पर मौजूद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया.
लोगों ने तुरंत पानी में कूदकर बचाव कार्य शुरू किया. ग्रामीणों ने पहले अजीत को बाहर निकाला, जिसके बाद कुछ समय बाद शांतनु को भी बाहर निकाला गया. दोनों को तत्काल भाटपाररानी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने शांतनु को मृत घोषित कर दिया. वहीं, अजीत की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
पुलिस ने बताया कि मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. इस दुखद घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. धार्मिक माहौल के बीच इस हादसे ने सभी को स्तब्ध कर दिया है.
aajtak.in