UP: निर्माणाधीन वॉटर पार्क की दीवार गिरने से 11 वर्षीय बच्चे की मौत, एक अन्य घायल

देवरिया के भाभौली गांव में निर्माणाधीन वॉटर पार्क की दीवार गिरने से 11 वर्षीय संगम निषाद की मौके पर मौत हो गई, जबकि 16 वर्षीय श्याम गंभीर रूप से घायल हो गया. दीवार जलभराव के कारण गिरी. संगम कुशीनगर निवासी था और ननिहाल में पढ़ाई कर रहा था. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI) प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI)

aajtak.in

  • देवरिया,
  • 02 जून 2025,
  • अपडेटेड 11:38 PM IST

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के भाभौली गांव में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में 11 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई, जबकि एक अन्य किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया. यह हादसा एक निर्माणाधीन वॉटर पार्क की दीवार गिरने से हुआ.

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अरविंद कुमार ने बताया, सुबह के समय कई बच्चे गांव में बन रहे वॉटर पार्क को देखने पहुंचे थे. इन्हीं में श्याम उर्फ मोच्छू (16) निवासी भाभौली और संगम निषाद (11) शामिल थे. संगम मूल रूप से कुशीनगर जिले के पिण्डरा लक्ष्मीपुर गांव का निवासी था, लेकिन इन दिनों वह अपनी मां मीना के साथ ननिहाल में रहकर पढ़ाई कर रहा था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: देवरिया: पार्किंग विवाद में सेना के जवान को CO सिटी ने जड़ा थप्पड़, खींचकर ले गए थाने, लॉकअप में किया बंद

बताया गया कि दोनों बच्चे पार्क परिसर में बनी एक नई दीवार के पास खड़े थे. इसी दौरान वॉटर पार्क परिसर में जलभराव के कारण अचानक दीवार भरभरा कर गिर पड़ी और दोनों उसके नीचे दब गए. संगम मलबे में पूरी तरह दब गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं, इस घटना में श्याम गंभीर रूप से घायल हो गया.

स्थानीय लोगों की मदद से मलबे में दबे संगम के शव को बाहर निकाला गया. वहीं श्याम को इलाज के लिए देवरिया मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. थानाध्यक्ष रंजीत सिंह भदौरिया ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक की मां की ओर से लिखित तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement