यूपी में जानलेवा साबित हो रही बारिश, 24 घंटे में अलग-अलग जिलों में कुल 10 लोगों की मौत

यूपी में बीते 24 घंटों में बारिश और उससे संबंधित घटनाओं की वजह से 10 लोगों की मौत हो चुकी है. बता दें कि कई जिलों में रह रह कर लगातार बारिश हो रही है जिससे बाढ़ जैसे हालात भी हो गए हैं. राज्य आपदा राहत आयुक्त नवीन कुमार ने कहा, 'हाल की बारिश को ध्यान में रखते हुए, अधिक बारिश वाले जिलों में चौबीसों घंटे निगरानी रखने का आदेश दिया गया है.

Advertisement

aajtak.in

  • लखनऊ,
  • 05 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:52 PM IST

उत्तर प्रदेश में बारिश की वजह से बीते 24 घंटे में 10 लोगों की मौत हो गई है. आपदा राहत विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि पिछले 24 घंटों में राज्य भर में बारिश से संबंधित घटनाओं में दस लोगों ने अपनी जान गंवाई है.

न्यूज एजेंसी के मुताबिक राज्य आपदा राहत आयुक्त नवीन कुमार ने कहा, 'हाल की बारिश को ध्यान में रखते हुए, अधिक बारिश वाले जिलों में चौबीसों घंटे निगरानी रखने का आदेश दिया गया है. बाढ़ में पीएसी/एसडीआरएफ/एनडीआरएफ टीमों को आवश्यकता के अनुसार तैनात किया गया है. सरकार की सभी इकाइयां तैयार हैं और स्टैंडबाय मोड पर हैं.' 

Advertisement

आपदा-राहत विभाग के मुताबिक, भदोही में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई. इसमें कहा गया है कि बुधवार शाम 6.30 बजे से गुरुवार शाम 6.30 बजे के बीच सोनभद्र, उन्नाव, फतेहपुर, हमीरपुर, वाराणसी, संत कबीर नगर, प्रतापगढ़ और रायबरेली जिलों से बारिश से संबंधित घटनाओं में एक-एक व्यक्ति की मौत की सूचना मिली है.

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में औसतन 110.4 मिमी बारिश दर्ज की गई. राहत विभाग के अनुसार, 75 जिलों में से 27 में अधिक बारिश दर्ज की गई है, जिसमें सबसे अधिक 33.8 मिमी बारिश चित्रकूट जिले में दर्ज की गई.


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement