राष्ट्रपति चुनाव को लेकर क्या सोचते हैं आम अमेरिकी, लिंकन मेमोरियल से ग्राउंड रिपोर्ट

आज तक ने वॉशिंगटन डीसी में अमेरिका के नागरिकों से बातचीत की और जाना कि इस बार के चुनाव को लेकर उनका क्या सोचना है. इस कड़ी में आज तक वॉशिंगटन डीसी में स्थित लिंकन मेमोरियल पहुंचा, जिसे अमेरिका के 16वें राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन की याद में बनाया गया है.

Advertisement
राष्ट्रपति चुनाव के बारे में अपनी राय जाहिर करते अमेरिका के लोग. राष्ट्रपति चुनाव के बारे में अपनी राय जाहिर करते अमेरिका के लोग.

रोहित शर्मा

  • वॉशिंगटन डीसी,
  • 05 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिये मतदान जारी है. एक तरफ रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप हैं तो वहीं दूसरी तरफ डेमोक्रेट पार्टी की कमला हैरिस हैं. दोनों ही अपने-अपने मतदाताओं को घर से निकलकर वोट देने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं. 

इस बीच आज तक ने वॉशिंगटन डीसी में अमेरिका के नागरिकों से बातचीत की और जाना कि इस बार के चुनाव को लेकर उनका क्या सोचना है. इस कड़ी में आज तक वॉशिंगटन डीसी में स्थित लिंकन मेमोरियल पहुंचा, जिसे अमेरिका के 16वें राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन की याद में बनाया गया है.

Advertisement

चुनाव से पहले लिंकन मेमोरियल में सन्नाटा

आमतौर पर लिंकन मेमोरियल में लोगों की चहल-पहल रहती है. अच्छी खासी तादाद में लोग यहां घूमने आते हैं. लेकिन चुनाव से ठीक एक रात पहले यहां बिल्कुल सन्नाटा पसरा हुआ है. इक्का-दुक्का लोग ही यहां घूमते-फिरते नजर आ रहे हैं. हालांकि, जो भी लोग यहां घूमने आए हैं, उनसे आज तक ने विशेष बातचीत की.

क्या करेंगे हारने वाले प्रत्याशी के समर्थक

यहां आए लोगों से जब पूछा गया कि वे क्या सोचते हैं कि क्या राष्ट्रपति चुनाव के रिजल्ट के बाद अमेरिका में स्थिति ऐसी ही शांत बनी रहेगी या फिर हारने वाले प्रत्याशी के समर्थक उग्र हो सकते हैं? इस सवाल पर लोगों ने कहा कि वह उम्मीद कर रहे हैं कि अमेरिका में चुनाव के बाद भी शांति बनी रहेगी और लोग किसी भी कंडीशन में शांति व्यवस्था को नुकसान नहीं पहुंचने देंगे. 

Advertisement

वोटिंग के पहले अमेरिका में बढ़ गया तनाव

बातचीत के दौरान अमेरिका के लोगों ने यह भी स्वीकार किया कि चुनाव के दौरान अमेरिका में इन दिनों लोगों के बीच आपसी तनाव काफी ज्यादा बढ़ गया है. डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के समर्थक किसी भी कीमत पर अपने प्रत्याशियों को चुनाव जिताना चाहते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement