ट्रंप ने तो क्लीन स्विप ही कर दिया, सातवां स्विंग स्टेट एरिजोना भी जीत लिया

डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के सातों स्विंग स्टेट क्लीन स्वीप कर लिया है. इसके बाद एलॉन मस्क ने सोशल मीडिया पर रिपब्लिकन पार्टी और ट्रंप की जमकर तारीफ की है. मस्क ने कहा है कि जीत के साथ ही डोनाल्ड ट्रंप ने इतिहास रच दिया है.

Advertisement
Donald Trump (Photo/PTI) Donald Trump (Photo/PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:43 PM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने न सिर्फ जीत दर्ज की बल्कि इतिहास रच दिया है. ऐसा इसलिये भी कहा जा रहा है क्योंकि ट्रंप ने सातों स्विंग स्टेट्स में जबरदस्त जीत दर्ज की है. ये जीत कई मायनों में खास है. दरअसल, अमेरिका के सातों स्विंग स्टेट के वोटर्स का मूड भांपना असंभव जैसा ही माना जाता है. ये 7 राज्य ही अमेरिकी राष्ट्रपति की जीत हार में बड़ी भूमिका निभाते हैं. ट्रंप की जीत के बाद दिग्गज कारोबारी और टेस्ला के मालिक एलॉन मस्क ने सोशल मीडिया पर इस जीत को ऐतिहासिक बताया है.

Advertisement

मस्क ने कहा,'एरिजोना ने हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप की जीत का ऐलान कर दिया है. इस नतीजे के बाद सभी स्विंग स्टेट्स में क्लीन स्वीप हो गया है. यह रेड वेव की जबरदस्त सफलता का प्रतीक है. यह लैंडस्लाइड से भी बढ़कर है, क्योंकि रिपब्लिकन जीत गये हैं.' 

> प्रेसीडेंसी
> पॉपुलर वोट
> सीनेट मेजोरिटी
> हाउस मेजोरिटी
> स्टेट गवर्नर मेजोरिटी
> स्टेट लेजिस्लेचर मेजोरिटी

जिन राज्यों में रेड नहीं हुआ (ट्रंप नहीं जीते), उनमें से ज्यादातर में वोटर आईडी की जरूरत नहीं है. यह संयोग ही हो सकता है. एक अहम बदलाव के लिए लोगों की ओर से यह स्पष्ट जनादेश है.

क्यों कहा जाता है इन्हें स्विंग स्टेट?

बता दें कि अमेरिका के 7 राज्यों पेंसिल्वेनिया, मिशिगन, विस्कॉन्सिन, जॉर्जिया, नेवादा, एरिजोना और नॉर्थ कैरोलिना को स्विंग स्टेट्स कहा जाता है. इन राज्यों के पास सबसे ज्यादा इलेक्टर्स होते हैं. यहां के मतदाताओं का मूड हमेशा स्विंग होता रहता है. इन राज्यों के मतदाताओं का चुनावी मूड भांपना बेहद मुश्किल होता है. इनका रुझान हमेशा बदलता रहता है. इस वजह से इन राज्यों को स्विंग स्टेट्स कहा जाता है.

Advertisement

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में सबसे बड़ा स्विंग स्टेट पेंसिल्वेनिया है, जहां 19 इलेक्टोरल वोट्स हैं. यहां जीत दर्ज करने के लिए कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप ने एड़ी-चोटी का जोर लगा रखा था. दोनों उम्मीदवारों के चुनाव प्रचार से जुड़े समूहों ने सितंबर से अब तक इस राज्य में टीवी और रेडियो प्रचार के लिए 13.8 करोड़ डॉलर से अधिक खर्च किए.

स्विंग स्टेट्स में कितने वोट?

पेंसिल्वेनिया: 19

जॉर्जिया: 16

नॉर्थ कैरोलिना: 16

मिशिगन: 15

एरिजोना: 11

विस्कॉन्सिन: 10

नेवादा: 6

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement