विश्व की सबसे लुभावनी टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) अब 15वें सीजन की ओर बढ़ रही है. 8 टीमें अधिकतम 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं, जिसमें 3 से अधिक भारतीय और 2 से अधिक विदेशी खिलाड़ी नहीं हो सकते. रिपोर्ट के मुताबिक आठों पुरानी टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट लगभग फाइनल कर ली है. आइए अबतक रिटेन होने खिलाड़ियों के नामों पर एक नजर डालते हैं. मौजूदा 8 फ्रेंचाइजी के लिए खिलाड़ियों को रिटेन (बरकरार रखने) करने की समय सीमा आज (मंगलवार) खत्म हो रही है.